featured देश

कर्नाटक: दलित जोड़े को मंदिर में शादी की अनुमति न मिलने पर मामला दर्ज

शादी के बाद लड़कियों के साथ होती है ये बातें, जो बनती हैं Embarrassing Moments

कर्नाटक के मुजराई विभाग के अंतर्गत आने वाले मंदिर मैरिज हॉल एक अधिकारी ने दलित जोड़े को मंदिर में शादी करने की अनुमति देने से इंकार कर दिया।

 यह मामला चिक्कबल्लापुर शहर के गुडीबांडे कस्बे से सम्बन्धित है। जंहा के स्थानीय निवासी  अवुलुकोंडप्पा ने शादी करने के लिए मंदिर के मैनेजमेंट टीम से संपर्क किया जहां उन्हें मंदिर के सचिव मचावलाहल्ली वेंकटरायप्पा ने बताया कि सामुदायिक मैरिज हॉल पहले से ही बुक है।

लेकिन बाद में पाया गया कि उस दिन सामुदायिक मैरिज हॉल की बुकिंग नहीं थी और मंदिर के सचिव ने जानबूझकर दलित जोड़ी को विवाह की अनुमति नहीं दी। 

अवुलुकोंडप्पा ने आरोप लगाया है कि सामुदायिक मैरिज हॉल उन्हें किराए पर नहीं दिया गया क्योंकि वह और उनकी पत्नी दलित समुदाय से नाता रखते हैं।

पीड़ित जोड़े ने इस संबंध में गुडीबांडे के तहसीलदार और समाज कल्याण अधिकारी को शिकायत दर्ज कराई है। वही दलित संगठनों ने इसके संबंध में ताल्लुक कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया और संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। 

Related posts

8 जुलाई को भोपाल पहुंचेंगे रामनाथ कोविंद

Pradeep sharma

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को लेखक प्रसून जोशी ने  शिष्टाचार भेंट की

Kalpana Chauhan

नक्सलियों ने वाहनों को किया आग के हवाले, एक ग्रामीण को मारी गोली

Breaking News