featured उत्तराखंड

Uttarakhand News: शीतकाल के लिए आज बंद होंगे गंगोत्री धाम के कपाट, इस मंदिर में विराजमान होगी मां गंगा

full Uttarakhand News: शीतकाल के लिए आज बंद होंगे गंगोत्री धाम के कपाट, इस मंदिर में विराजमान होगी मां गंगा

Uttarakhand News: गंगोत्री धाम के कपाट बुधवार आज अन्नकूट पर्व पर 12:01 बजे पर शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे। शीतकाल के छह माह मां गंगा की उत्सव डोली मुखबा स्थित मंदिर में विराजमान रहेगी।

ये भी पढ़ें :-

Uttarakhand: वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान श्री केदारेश्वर जी का उतारा गया छत्र, कपाट बंद करने की प्रक्रिया प्रारंभ

गंगोत्री धाम के कपाट आज शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे: गंगोत्री धाम के कपाट
श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष रावल हरीश सेमवाल ने बताया कि विजयदशमी पर्व पर गंगोत्री धाम की कपाट बंदी का समय तय किया गया था जिसके अनुसार गंगोत्री धाम के कपाट बुधवार आज शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे।

Gangotri Dham Kapat Doors Will Be Closed Today For Winters Know Next 6  Months Worship Details Here - Char Dham Yatra 2022: शीतकाल के लिए आज बंद  होंगे गंगोत्री धाम के कपाट,

गंगोत्री धाम से मां गंगा की उत्सव डोली यात्रा 12:05 बजे अपने शीतकालीन पड़ाव मुखबा (मुखीमठ) के लिए रवाना होगी, जो कि एक दिन लंका स्थित भैरव मंदिर में रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन मुखबा पहुंचेगी।

शीतकालीन अवधि के लिए बंद हुए गंगोत्री धाम के कपाट, जानिए किस जगह कर सकते  हैं गंगा मैया के दर्शन?

शीतकाल के छह माह मां गंगा की उत्सव डोली मुखबा स्थित मंदिर में विराजमान रहेगी। वहीं, 27 अक्टूबर को सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर मंदिर के कपाट को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बंद कर दिया जाएगा।

Related posts

कांग्रेसी सदस्यों से नाराज सुमित्रा महाजन, बोली- गलत व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

Rani Naqvi

क्वाड मीटिंग 2021: आज अंतरराष्ट्रीय मंच पर साथ होंगे पीएम मोदी- जो बाइडेन, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

Sachin Mishra

राम जन्मभूमि पर मंदिर बनने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती: कटियार

Vijay Shrer