देश Breaking News featured

कांग्रेसी सदस्यों से नाराज सुमित्रा महाजन, बोली- गलत व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

lok sabha, speaker, sumitra mahajan, angry, congress, member

नई दिल्ली। कांग्रेस सदस्यों द्वारा लोकसभा के आसन की ओर कागज के गोले बना कर फेंके जाने और उन पर मांफी न मांगे जाने पर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन काफी आहात हुई। वहीं सुमित्रा ने कुछ दिनों से सांसद में हंगामा कर रहे कांग्रेस के सदस्यों को तीखे शब्दों में कहा कि उनका इस तरह का बर्ताव बर्दाशत नहीं किया जाएगा। अगर उन्होंने आगे इस तरह की हरकत कि तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दरअसल कांग्रेस के सदस्य गो रक्षा पर हुए हमलों और अन्य मुद्दों को लेकर हंगामा कर रहे थे और कागज फाड़ कर आसन की और फेंक रहे थे। जिसके बाद अध्यक्ष ने छह सदस्यों को सदन की लगातार पांच बैठकों से निलंबित कर दिया था। अध्यक्ष ने इन्हीं मुद्दों को लेकर पिछले कई दिनों से लगातार आसन के समक्ष आकर हंगामा कर रहे कांग्रेस सदस्यों से कहा कि आप माफी भी नहीं मांगेंगे’और हंगामा भी करेंगे।

lok sabha, speaker, sumitra mahajan, angry, congress, member
sumitra mahajan angry

बता दें कि इससे पहले गोरक्षकों द्वारा कथित रूप से लोगों की पीट पीटकर हत्या किए जाने की हालिया घटनाओं पर चर्चा की मांग कर रहे कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वह पार्टी के सदस्यों का निलंबन वापस लिए जाने का मामला नहीं उठा रहे हैं। उस मामले को तो हमने छोड़ दिया है। इसी पर अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि अपने किए की माफी भी नहीं मांग रहे हैं और इस प्रकार से व्यवहार कर रहे हैं। मैं चर्चा के लिये मना नहीं कर रही हूं, लेकिन ये जो कुछ हो रहा है, ये तो पूरे देश को देखना चाहिए। सबको देखने दो। कि किस तरह से सदन में आसन की तरफ पेपर उछाले जाते हैं और फिर उसके लिए माफी भी नहीं मांगी जाती।

Related posts

नरगोटा हमले पर भारत ने पाक को सुनाई खरी-खरी, कहा बंद करो आतंकवाद

shipra saxena

सुषमा स्वराज हैं जादुई विदेश मंत्री: डोनाल्ड की बेटी इवांका ट्रंप

Rani Naqvi

गुरमीत राम रहीम से मिलने को परेशान हनीप्रीत, अनिल विज ने दिया ये जवाब

Rani Naqvi