featured उत्तराखंड

Almora: अल्मोड़ा में ऐतिहासिक नंदादेवी मेले की शुरुआत, चंद वंशीय परिवार ने की पूजा अर्चना

3 Almora: अल्मोड़ा में ऐतिहासिक नंदादेवी मेले की शुरुआत, चंद वंशीय परिवार ने की पूजा अर्चना

Nirmal Almora Almora: अल्मोड़ा में ऐतिहासिक नंदादेवी मेले की शुरुआत, चंद वंशीय परिवार ने की पूजा अर्चनानिर्मल उप्रेती (अल्मोड़ा)

Almora: अल्मोड़ा में ऐतिहासिक व प्रसिद्ध नंदादेवी मेले की भव्य शुरुआत हो चुकी है। कदली वृक्षों की चंद वंशीय परिवार ने पूजा अर्चना की और मां नंदा सुनन्दा की मूर्ति का निर्माण कर प्राण प्रतिष्ठा भी की जाएगी।

2 1 Almora: अल्मोड़ा में ऐतिहासिक नंदादेवी मेले की शुरुआत, चंद वंशीय परिवार ने की पूजा अर्चना

नन्दा की प्रतिमा का स्वरुप उत्तराखंड की सबसे ऊंची चोटी नन्दादेवी की तरह बनाया जाता है। स्कंद पुराण के मानस खंड में बताया गया है कि नन्दा पर्वत के शीर्ष पर नन्दादेवी का वास है। भगवती नन्दा की पूजा तारा शक्ति के रूप में षोडशोपचार, पूजन, यज्ञ और बलिदान से की जाती है।

1 1 Almora: अल्मोड़ा में ऐतिहासिक नंदादेवी मेले की शुरुआत, चंद वंशीय परिवार ने की पूजा अर्चना

प्रतिमा निर्माण मध्य रात्रि से पूर्व तक पूरा हो जाता है। मध्य रात्रि में इन प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा करने के बाद पूजा सम्पन्न होती है और आज महा नंदा अष्टमी के दिन नंदा-सुनंदा पूजा अर्चना में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं दर्शन के लिए आते हैं।

Related posts

कोरोना से राहत: 24 घंटे में सामने आए 1.65 लाख नए केस, 3400 की मौत

Rahul

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की कोरोना के कारण मौत, कराची के आर्मी अस्पताल में था भर्ती

Rani Naqvi

खादी महोत्‍सव: स्‍वदेशी उत्‍पादों की खूब हो रही बिक्री, खादी साथ बिक रहे माटी कला के उत्‍पाद

Neetu Rajbhar