featured यूपी

Radha Ashtami 2022: बरसाना में श्रीराधारानी का जन्मोत्सव की धूम, दुल्हन की तरह सजा श्रीजी महल

images 3 1 Radha Ashtami 2022: बरसाना में श्रीराधारानी का जन्मोत्सव की धूम, दुल्हन की तरह सजा श्रीजी महल

Radha Ashtami 2022: मथुरा के महावन में भगवान श्रीकृष्ण की आल्हादिनी शक्ति श्रीराधारानी की प्राकट्य स्थली बरसाना में आज जन्मोत्सव मनाया जाएगा। मथुरा-बलदेव मार्ग पर लक्ष्मीनगर से पांच किमी दूर स्थित गांव रावल में राधारानी के प्राकट्य की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।

ये भी पढ़ें :-

Almora: अल्मोड़ा में ऐतिहासिक नंदादेवी मेले की शुरुआत, चंद वंशीय परिवार ने की पूजा अर्चना

मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। राधारानी के श्रीविग्रह का दूध, दही, शहद, बूरा, इत्र, घी, गुलाबजल, गोघृत, पंच मेवा, पंच नवरत्न, केसर आदि से करीब एक घंटे तक अभिषेक किया। अभिषेक और इस अलौकिक नजारे के लाखों भक्तों ने दर्शन किए।

Radha Ashtami 2022: दुल्हन की तरह सजा बरसाना, राधाजी के जन्म पर रात भर गाए गए बधाई गीत, भक्तों ने किए महाभिषेक के दर्शन

दुल्हन की तरह सजा बरसाना
इस अवसर पर पूरे बरसाना खासकर श्रीजी महल को दुल्हन की तरह सजाया गया। रंग-बिरंगी रोशनियों से समूचा कस्बा जगमग हो उठा। जगह-जगह पर हो रहीं भजन संध्याओं ने ऐसा समा बांधा कि भजनों की धुन पर श्रद्धालुओं के कदम खुद थिरकने लगे।

रावल के मंदिर में राधारानी का श्रीविग्रह

सूरज से लाए गए वस्त्र
श्रृंगार दर्शन के दौरान गुजरात के जिला सूरत से परिधान बनाने के लिए हल्के पीले रंग का कपड़ा लाया गया है। इसमें जरी, गोटा, मोती, सितारे आदि लगाए गए हैं। आभूषण भी सूरत से लाए गए हैं। दिल्ली से लाए गए फूलों से बंगला सजाया जाएगा। इनमें कलकत्ती गेंदा, गुलाब, जरबरा, कानेशन, लिली, रायविल, रजनी गंधा आदि के फूल शामिल हैं। इत्र से जगमोहन महकेगा।

रविवार को सुबह 4:30 बजे मंगला आरती, पांच बजे जन्मोत्सव दर्शन, सुबह 5.30 से 6.30 बजे तक महाअभिषेक होगा। सुबह 7 से 9 बजे तक गौड़ीय समाज द्वारा गायन एवं चाव, नौ बजे से श्रृंगार दर्शन, दोपहर 12 बजे प्रसाद वितरण, रात नौ बजे शयन आरती, पांच सितंबर को दोपहर 12 बजे से वृषभानु बधाई होगी।

Related posts

रोहतक और भवानी में तेज हवा के साथ गिरे ओले, दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में मौसम बिगड़ने का पूर्वानुमान

rituraj

कल्‍याण सिंह के निधन से बदली PhD परीक्षा की डेट, अब इस तारीख को होगा Exam

Shailendra Singh

EC का फरमान पहले सरकारी बिल भरें, तब चुनाव लड़ें

kumari ashu