featured देश

कोरोना से राहत: 24 घंटे में सामने आए 1.65 लाख नए केस, 3400 की मौत

corona jaach कोरोना से राहत: 24 घंटे में सामने आए 1.65 लाख नए केस, 3400 की मौत

देश अब धीरे -धीरे कोरोना की दूसरी से बाहर निकल रहा है। ऐसे में अब नए केसों में भी कमी देखने को मिल रही है।

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1.65 लाख नए केस आए हैं। जब कि 2 लाख 73 हजार से ज्यादा मरीज कोरोना से ठीक हुए है। लेकिन कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा अभी कम नहीं हो रहा हैं । बीते 24 घंटों में कोरोना से 3400 से ज्यादा लोगों ने दम तोड़ा है। पिछले 46 दिनों में कोरोना मरीजों का यह आंकड़ा सबसे कम है। इससे पहले 13 अप्रैल को 1.86 लाख कोरोना के नए मरीज मिले थे।

इन राज्यों में नए मरीजों की संख्या हुई कम

जैसे जैसे कोरोना के केस कम हो रहें हैं वैसे वैसे मरीजों के रिकवरी रेट की संख्या भी तेज हो रही है। लेकिन कुछ राज्यों में अभी भी कोरोना के मरीज ज्यादा आ रहें हैं। जो चिंता का विषय  हैं। हालांकि तमिलनाडु, मणिपुर, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, लद्दाख और मिजोरम में ही ठीक होने वालों की संख्या नए मरीजों से कम रही है।

कई जगह लगी है लॉकडाउन जैसी पाबंदियां

कोरोना के बढ़ते मामलों को देख देश के अधिकतर राज्यों में लाॅकडाउन जैसी पाबंदिया लगा दी । ताकि मामलों को बढ़ने से रोका जाए। जिसमें  हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, मिजोरम, गोवा, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी प्रमुख रूप से शामिल हैं। ऐसे में अब इन सभी राज्यों मंे कोरोना के नए केस कम होते दिख रहें है।

रूस की स्पुतनिक वैक्सीन के लिए देश तैयार

जानकारी के मुताबिक जून के दूसरे सप्ताह में दिल्ली के अपोलो अस्पताल में रूस की स्पुतनिक वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगी। जो देश के लिए एक अच्छी खबर है। स्पुतनिक वैक्सीन के परिणाम और वैक्सीन से काफी अच्छे रहें हैं। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि स्पुतनिक वैक्सीन लगने से कोरोना वायरस काफी हद तक कम हो जाएगा।

हालांकि अभी भी महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात और मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में कोरोना के नए मरीजों का आना लगातार जारी है। सभी राज्यों में कोरोना मरीजों के आंकड़े अलग- अलग है। लेकिन और राज्यों के मुकाबले यहां केस थोड़े ज्यादा आ रहें हैं । हालांकि अगर पिछले 20 दिनों की तुलना करें तो मामलों में कमी देखी जा सकती है।

 

 

Related posts

राजस्थान में वायुसेना का जगुआर दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

bharatkhabar

बेंगलुरु के लिए रवाना हुए अनुष्का ओर कोहली टी-20 के लिए देनी होगी फिटनेस की परीक्षा

mahesh yadav

सुरक्षाकर्मी के अपमान पर हरभजन सिंह नाराज, कार्रवाई की मांग

Aditya Gupta