Breaking News featured देश

टोल प्लाजा पर 15 दिसंबर तक चलेंगे 500 के पुराने नोट, ई-पेमेंट की भी सुविधा

toll plaza टोल प्लाजा पर 15 दिसंबर तक चलेंगे 500 के पुराने नोट, ई-पेमेंट की भी सुविधा

नई दिल्ली। पैसो की किल्लत से परेशान जनता को राहत देने के लिए सरकार ने 2 दिसंबर तक टोल फ्री कर दिया था। लेकिन अब समय सीमा खत्म होने के बाद कुछ नियमों में बदलाव करके फिर से टोल प्लाजा पर लोगों को टैक्स का पेमेंट करना होगा। इस पेमेंट को करने के लिए लोग डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या फिर ई-वॉयलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही 15 दिसंबर तक 500 के पुराने नोट भी प्लाजा पर स्वीकार किए जाएंगे।

toll-plaza

केंद्र सरकार ने सोमवार को एक एडवाइजरी जारी कर यह सूचना दी है। इस एडवाइजरी के अनुसार देश के सभी राष्ट्र्रीय राजमार्गों में अतिरक्त पुलिसबल तैनात करने का आदेश दिया है ताकि यात्रियों को कोई भी दिक्कत न हो। इसके साथ ही हिदायत दी है कि अगर कोई परेशानी आ रही है तो उस पर खासतौर पर ध्यान दें।

गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव दिलीप कुमार ने पत्र में कहा है कि अब टोल प्लाजा पर डेबिट या क्रेडिट कार्ड के साथ -साथ ई-वॉयलेट से पेंमेट कर सकते है। नकदी की कमी के चलते टोल बूथ पर बहुत ज्यादा बोझ पड़ सकता है। इसलिए सुचारु व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल उपलब्ध कराए। बता दें कि नोटबंदी के बाद से लगातार देश में पैसो की कमी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। जिसके चलते सरकार ने टोल प्लाजा को कुछ समय के लिए छूट कर दी गई थी।

Related posts

महागठबंधनः 10 दिसंबर को बीजेपी की मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट होंगे विपक्ष के नेता

mahesh yadav

छठ पर्व पर व्रत करने वाली महिलाओं को होती है पुत्र रत्न की प्राप्ति

mahesh yadav

आज के दिन पहले ही मैच में इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने जड़ दिया था शतक, आंकड़े शानदार

Aditya Mishra