featured देश राज्य

महागठबंधनः 10 दिसंबर को बीजेपी की मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट होंगे विपक्ष के नेता

महागठबंधनः 10 दिसंबर को बीजेपी की मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट होंगे विपक्ष के नेता

महागठबंधनः लोकसभा चुनाव 2019 में पांच महीने का समय है। वर्तमान मोदी सरकार को चुनाव में टक्कर देने के लिए विपक्ष एक बार फिर लामबंद हो रहा है। शनिवार को टीडीपी के नेता व आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि कई पार्टियां गठबंधन का एजेंडा तैयार करने के लिए 10 दिसंबर को बैठक करेंगी।

 

महागठबंधनः 10 दिसंबर को बीजेपी की मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट होंगे विपक्ष के नेता
महागठबंधनः 10 दिसंबर को बीजेपी की मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट होंगे विपक्ष के नेता

इसे भी पढ़ेंःआगामी लोकसभा चुनाव नहीं लडेंगे अरविंद केजरीवाल बोले, दिल्ली पर ही दूंगा ध्यान

गौरतलब है कि  विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री कैंडिडेट के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कई ऐसे अनुभवी नेता हैं जो प्रधानमंत्री बनने के लिए समर्थ हैं। उन्होंने कहा, मैं प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहता हूं। क्योंकि मेरी जिम्मेदारी बस अमरावती को आंध्रप्रदेश की राजधानी के रूप में विकसित करना है। मुझे अपने नए राज्य का विकास करना है।

   इसे भी पढ़ेःअखिलेश से अब तक खफा है मुलायम सिंह यादव!

टीडीपी (तेलगू देशम पार्टी) के मुखिया ने कहा कि मोदी चुनावी प्रधानमंत्री हैं जो चुनाव के समय सभी की आलोचना करते हैं। एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि हमें चुनावी प्रधानमंत्री नहीं चाहिए।उन्होंने कहा कि हमें ऐसा प्रधानमंत्री चाहिए जो शासन करे। प्रधानमंत्री को बदला जाना चाहिए और अच्छा प्रधानमंत्री लाया जाना चाहिए।

मालूम हो कि पिछले कुछ महीने से चंद्रबाबू नायडू भाजपा विरोधी दलों के नेताओं से मिल रहे हैं।बीते दिनों नायडू ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बसपा सुप्रीमो मायावती, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव, डीएमके चीफ एमके स्टालिन, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकत की थी।कहा जा रहा है कि 10 दिसंबर को होने वाली इस बैठक में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, जनता दल (सेक्यूलर), बसपा, सपा, डीएमके, आम आदमी पार्टी समेत कई पार्टियों के प्रतिनिधि भाग ले सकते हैं।

महेश कुमार यादव

Related posts

राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा उत्तराखंड के दौरे पर, अल्मोड़ा में 12 विधानसभा क्षेत्रों के साथ की बैठक

Rahul

दिल्ली-NCR में आज फिर हुई तेज आंधी के साथ बारिश, चिलचिलाती गर्मी से मिली राहत

pratiyush chaubey

समाजसेवी शमशेर के निधन पर अल्मोड़ा रैमजे में एक श्रृद्धांजली सभा आयोजन किया गया

mahesh yadav