Breaking News featured देश

टोल प्लाजा पर 15 दिसंबर तक चलेंगे 500 के पुराने नोट, ई-पेमेंट की भी सुविधा

toll plaza टोल प्लाजा पर 15 दिसंबर तक चलेंगे 500 के पुराने नोट, ई-पेमेंट की भी सुविधा

नई दिल्ली। पैसो की किल्लत से परेशान जनता को राहत देने के लिए सरकार ने 2 दिसंबर तक टोल फ्री कर दिया था। लेकिन अब समय सीमा खत्म होने के बाद कुछ नियमों में बदलाव करके फिर से टोल प्लाजा पर लोगों को टैक्स का पेमेंट करना होगा। इस पेमेंट को करने के लिए लोग डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या फिर ई-वॉयलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही 15 दिसंबर तक 500 के पुराने नोट भी प्लाजा पर स्वीकार किए जाएंगे।

toll-plaza

केंद्र सरकार ने सोमवार को एक एडवाइजरी जारी कर यह सूचना दी है। इस एडवाइजरी के अनुसार देश के सभी राष्ट्र्रीय राजमार्गों में अतिरक्त पुलिसबल तैनात करने का आदेश दिया है ताकि यात्रियों को कोई भी दिक्कत न हो। इसके साथ ही हिदायत दी है कि अगर कोई परेशानी आ रही है तो उस पर खासतौर पर ध्यान दें।

गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव दिलीप कुमार ने पत्र में कहा है कि अब टोल प्लाजा पर डेबिट या क्रेडिट कार्ड के साथ -साथ ई-वॉयलेट से पेंमेट कर सकते है। नकदी की कमी के चलते टोल बूथ पर बहुत ज्यादा बोझ पड़ सकता है। इसलिए सुचारु व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल उपलब्ध कराए। बता दें कि नोटबंदी के बाद से लगातार देश में पैसो की कमी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। जिसके चलते सरकार ने टोल प्लाजा को कुछ समय के लिए छूट कर दी गई थी।

Related posts

नहीं कराऊंगी आधार से लिंक, बंद कर दो फोन- ममता बनर्जी

Pradeep sharma

उत्तर प्रदेशः फतेहपुर में महिला के ऊपर जान लेवा हमला

mahesh yadav

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- टैक्टर रैली पर पुलिस ले फैसला, राकेश टिकैत ने फिर दी चेतावनी

Aman Sharma