featured बिज़नेस

LPG Price Reduced: कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ 198 रुपये तक सस्ता, जानिए अपने शहर के रेट

LPG सिलिंडर LPG Price Reduced: कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ 198 रुपये तक सस्ता, जानिए अपने शहर के रेट

LPG Price Reduced: देश में आज एलपीजी सिलेंडर इस्तेमाल करने वालों को बड़ी खुशखबरी मिली है और इसके दाम में बड़ी कटौती की गई है। आईओसी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 198 रुपये तक की बड़ी कटौती की गई है। यह आदेश एक जुलाई से प्रभावी हो गया है।

lpg cylinder LPG Price Reduced: कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ 198 रुपये तक सस्ता, जानिए अपने शहर के रेट

आपको बता दें पहले दिल्ली में उपभोक्ताओं को कॉमर्शियल सिलेंडरों के लिए पहले जहां 2,219 रुपये चुकाने पड़ते थे, वहीं अब इसके लिए उन्हें 198 रुपये कम देने होंगे। 19 किग्रा के सिलेंडर के लिए अब उपभोक्ताओं को 2,021 रुपये देने होंगे।

LPG LPG Price Reduced: कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ 198 रुपये तक सस्ता, जानिए अपने शहर के रेट

आइए जानते हैं महानगरों में सिलेंडरों के दाम

  • दिल्ली- 2219 रुपये से घटकर 2021 रुपये।
  • मुंबई- 2171.50 रुपये प्रति सिलेंडर से घटकर 1981 रुपये।
  • कोलकाता- 2322 रुपये से घटकर 2140 रुपये।
  • चेन्नई- 2373 रुपये से घटकर 2186 रुपये प्रति सिलेंडर।

lpg, cylinder, price, increase, Government, Declaration, Dharmendra Pradhan

घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम
घरेलू एलपीजी सिलेंडर यानी 14.2 किलोग्राम वाला सिलेंडर न सस्ता हुआ है और न ही महंगा हुआ है। ये अब भी 19 मई वाले रेट से ही मिल रहा है और इसके उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं मिली है।

Related posts

भाजपा के मतदाता बन गए एससी वोटर तो ही मिला इतना बड़ा जनाधार

bharatkhabar

कुटूर रनवे वीक 2021: सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट ने जीते 22 अवार्ड

Neetu Rajbhar

बूचड़खानों पर कार्रवाई के बाद चिकन और मटन व्यापारी करेंगे हड़ताल!

kumari ashu