Fashion featured यूपी राज्य

कुटूर रनवे वीक 2021: सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट ने जीते 22 अवार्ड

WhatsApp Image 2021 10 17 at 07.10.34 1 कुटूर रनवे वीक 2021: सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट ने जीते 22 अवार्ड

नोएडा। सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट,नोएडा ने अपने बीस अद्भुत डिजाइन संग्रह के साथ कुटूर रनवे वीक 2021 में भाग लिया और विभिन्न श्रेणियों में 22 अवार्ड जीत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। फैशन डिजाइन की अंतिम वर्ष की छात्रा अदिति श्रीवास्तव और अक्षिता माहेश्वरी के कलेक्शन द रेट्रो फ्यूचर ने ‘बेस्ट शोकेस ऑफ द डे’ हासिल कर कॉलेज का नाम रौशन किया।

WhatsApp Image 2021 10 17 at 07.10.34 1 कुटूर रनवे वीक 2021: सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट ने जीते 22 अवार्ड
इस कार्यक्रम का आयोजन ग्लोबल फैशन फेडरेशन ने होटल क्राउन प्लाजा, दिल्ली में किया था। फैशन शो में फैशन डिजाइन इंडस्ट्री के गणमान्य लोग मौजूद थे। सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट के छात्रों ने बड़ी संख्या में अवॉर्ड जीतकर धूम मचा दी।

WhatsApp Image 2021 10 17 at 07.10.34 2 कुटूर रनवे वीक 2021: सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट ने जीते 22 अवार्ड
सत्यम फैशन इंस्टिट्यूट की मुस्कान खंडेलवाल, अनुष्का झा, अनुष्का मोटला, सागरिका, कल्पना शर्मा, साक्षी अग्रवाल, नमिशा, राधिका, चारू बत्रा, रूही रे, सौमैया, शालिनी झा, सीतानशी भदुला, मुस्कान अग्रवाल, निकिता गुप्ता, नित्या वशिष्ठ, तनुश्री शुक्ला, शबनम खातून, पूजा त्रिवेदी, अदिति, अक्षिता, मानवी खन्ना, साक्षी दुबे, श्रेया गोलचा, खुशाली जायसवाल, अंजलि मिश्रा, अनुश्री मालवीय, शिखा ने 22 कैटेगरी में अवार्ड हासिल किए ।

WhatsApp Image 2021 10 17 at 07.10.35 कुटूर रनवे वीक 2021: सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट ने जीते 22 अवार्ड

सत्यम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की चेयरपर्सन श्रीमती स्नेह सिंह ने कहा कि संस्थान में क्रिएविटी और इनोवेशन पर जोर दिया जाता है और इसीलिए यहां से निकलीं छात्राएं फैशन के क्षेत्र में ऊंचे मुकाम पर छाई हुई हैं।
सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट की प्रिंसिपल डॉ वंदना जगलान ने आज की नारी सभी क्षेत्रों में नई ऊंचाईयों पर है और संस्थान उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अहम योगदान दे रहा है।

WhatsApp Image 2021 10 17 at 07.10.35 1 कुटूर रनवे वीक 2021: सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट ने जीते 22 अवार्ड
सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट की एचओडी एवं शो कोऑर्डिनेटर डॉ नीतू मल्होत्रा ने अपने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए महंगाई की दौर रिसाइक्लिंग और अप साइक्लिंग पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के काल में हमें अपनी सुरक्षा के साथ साथ अपनी रचनात्मकता को भी जिंदा रखना चाहिए और नए नए तरीकों को तलाशना चाहिए।

Related posts

अभिनेता रजनीकांत ने ‘एक देश एक चुनाव’ का समर्थन किया, कहा बचेगा पैसा और समय

mahesh yadav

यूपी की नेशनल खिलाड़ी झेल रही है ट्रिपल तलाक का दंश

shipra saxena

सीएम योगी ने लगाई चौपाल, ग्रामीणों के सवालों के दिए जवाब

lucknow bureua