featured यूपी

UP News: कन्हैयालाल की हत्या के बाद जुमे की नमाज पर यूपी में अलर्ट जारी, PAC की 159 कंपनी तैनात

kanpur bawal 730x470 1 UP News: कन्हैयालाल की हत्या के बाद जुमे की नमाज पर यूपी में अलर्ट जारी, PAC की 159 कंपनी तैनात

UP News: उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के बाद आज जुमे की नमाज पर पूरे उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस प्रशासन लगातार फ्लैग मार्च और ड्रोन कैमरे से सेंसेटिव जगहों की निगरानी कर रहा है। पूरे प्रदेश में पीएसी की 159 कंपनियां तैनात की गई है।

ये भी पढ़ें :-

Aaj Ka Rashifal: 01 जुलाई को सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, जानें आज का राशिफल

इन जिलों में पुलिस की चौकसी सख्त
यूपी के मेरठ, बरेली, सहारनपुर, मथुरा, आगरा, प्रयागराज, लखनऊ सहित तमाम जिलों में चौकसी सख्ती से बरती जा रही है. इसके साथ ही पुलिस, पीएसी के जवान पैदल गस्त कर भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट करने पर कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।

images UP News: कन्हैयालाल की हत्या के बाद जुमे की नमाज पर यूपी में अलर्ट जारी, PAC की 159 कंपनी तैनात

धर्मगुरुओं से बातचीत कर अराजकतत्वों से निपटने के किए पूरे बंदोबस्त: ADG
प्रदेश के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा है कि सभी धर्मगुरुओं से बातचीत कर अराजकतत्वों से निपटने के पूरे बंदोबस्त किए गए हैं। प्रदेश की कानून व्यवस्था के साथ कोई खिलवाड़ करेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इसके अलावा जिला फोर्स को भी ड्यूटी पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ में उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी की जा रही है, अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था में जो भी बाधा डालेगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा।

download UP News: कन्हैयालाल की हत्या के बाद जुमे की नमाज पर यूपी में अलर्ट जारी, PAC की 159 कंपनी तैनात

आपको बता दें बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर उत्तर प्रदेश में पहले तीन उसके बाद 10 जून को भारी हिंसा हुई थी। कई जिलों में हिंसा और आगजनी की घटना के बाद अब तक 400 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Related posts

ना विकास ना किसान अब विपक्ष ने सरकार को घेरा राफेल समझौते पर

piyush shukla

निषाद और पीस पार्टी के प्रत्याशी 1-1 सीट पर सपा के सिंबल से लड़ेंगे चुनाव

mahesh yadav

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं दी

Rani Naqvi