बिज़नेस

1 साल में 74% बढ़े CNG के दाम, कारों की घटी बिक्री

cng

गैस की कीमतों में बढ़ोतरी का असर CNG वाहनों की बिक्री पर भी नजर आ रहा है। मार्च में अपने उच्चतम स्तर 35,069 पर पहुंचने के बाद CNG+पेट्रोल से चलने वाली कारों की बिक्री मई में 11.58% की गिरावट के साथ 31,008 रह गई।

यह भी पढ़े

दिल्ली : सिगरेट के लिए नहीं दिए पैसे तो नाबालिग के पेट में घोंप दिया चाकू

जानकार इसके पीछे CNG के दाम बढ़ने को मुख्य वजह बता रहे हैं। इसी दौरान, पेट्रोल से चलने वाले वाहनों की बिक्री 12.88 लाख से बढ़कर 13.56 लाख हो गई।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उपलब्ध होगा सीएनजी स्टेशन

सालाना आधार पर CNG के दाम 74% से ज्यादा बढ़ चुके हैं। कई शहरों में दाम 85 रुपए के पार हैं। बीते साल दिल्ली में CNG का दाम 43.40 रुपए प्रति किलो था, जो अब 75.61 रुपए है। मार्च से अब तक CNG 18-20 रुपए प्रति किलो महंगी हो चुकी है। जबकि इस दौरान पेट्रोल-डीजल की कीमतों में क्रमश: 1.31 और 3 रुपए प्रति लीटर की ही तेजी आई है।

cng

Related posts

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मजबूती

bharatkhabar

Share Market Today: शेयर बाजार में गिरावट, लाल निशान खुला सेंसेक्स और निफ्टी

Rahul

रेलवे ने दी यात्रियों को खुशखबरी, ट्रेन में दी जाएगी एक और सुविधा

Rani Naqvi