December 11, 2023 11:41 pm
featured क्राइम अलर्ट देश

दिल्ली : सिगरेट के लिए नहीं दिए पैसे तो नाबालिग के पेट में घोंप दिया चाकू

मेरठ: अब दुकानों पर सिगरेट-तम्बाकू बेचने पर पाबंदी, पढ़ें पूरी खबर

नशा कोई भी जब हद से बढ़ जाता है तो उस पर काबू करना मुश्किल हो जाता है । ताज़ा मामला राजधानी दिल्ली से सामने आया है।

यह भी पढ़े

 

India Corona Cases: देश में मिले 5 हजार से अधिक केस, 7 लोगों की गई जान

दिल्ली में सिगरेट के लिए 10 रुपए नहीं देने पर एक नाबालिग को दिनदहाड़े चाकू से गोदकर मार डाला गया। घटना दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में सोमवार को हुई थी और मंगलवार को मृतक का शव मिलने के बाद इसका खुलासा हुआ।

delhi 1654667619 दिल्ली : सिगरेट के लिए नहीं दिए पैसे तो नाबालिग के पेट में घोंप दिया चाकू

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रामजस स्कूल के पास मंगलवार को एक शव मिला था, जिसके पेट पर चाकू से गोदने के निशान थे। शव की पहचान आनंद पर्वत के रहने वाले विजय के तौर पर हुई थी। CCTV फुटेज की मदद से सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Murder In Agra 1 दिल्ली : सिगरेट के लिए नहीं दिए पैसे तो नाबालिग के पेट में घोंप दिया चाकू

आरोपियों ने बताया कि नाबालिग ने आरोपियों को सिगरेट के लिए पैसे नहीं दिए थे। इसी बात पर नोकझोंक हुई, जिसके बाद यह घटना हो गई। आरोपियों की पहचान प्रवीन (20), जतिन (24), अजय (23) और सोनू (20) के तौर पर हुई है। सभी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

मेरठ: अब दुकानों पर सिगरेट-तम्बाकू बेचने पर पाबंदी, पढ़ें पूरी खबर
हालांकि आरोपी प्रवीन मजदूरी का काम करता है, जबकि जतिन ड्राइवर है और अजय सेल्समैन का काम करता है। इसके अलावा चौथा आरोपी सोनू टेलर मास्टर है।

Related posts

IAS ऑफिसर अनुराग तिवारी की मौत को लेकर बड़ा खुलासा, खुदकुशी नहीं, हुई थी हत्या

Rani Naqvi

गंगा एक्सप्रेसवे- 12 जिलों को जोड़ेगा यह प्रोजेक्ट, तैयार हुआ डिजाइन

Aditya Mishra

सरकारी जमीन पर धार्मिक स्थलों को नियमित करने की नीति कैस बना सकती है सरकार: कोर्ट

Vijay Shrer