featured देश

प्रशांत किशोर का ऑडियो वायरल, कहा पूरी बात वायरल करो फिर सच आएगा बाहर

prashant kishore प्रशांत किशोर का ऑडियो वायरल, कहा पूरी बात वायरल करो फिर सच आएगा बाहर

बंगाल में चौथे चरण के चुनाव से पहले TMC के रणनीतिक सलाहकार प्रशांत किशोर का ऑडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है। बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने ट्वीट कर इस बात का दावा किया कि क्लब हाउस की एक सार्वजनिक बातचीत में प्रशांत किशोर ने इस बात को स्वीकार किया कि बंगाल में बीजेपी जीत रही है। मालवीय ने दावा किया कि ऑडियो में प्रशांत इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि बंगाल में TMC के खिलाफ एंटी-इनकंबेंसी है। दूसरी तरफ दलित बीजेपी को वोट देंगे

‘पूरी बातचीत सार्वजनिक करें, सच सामने आ जाएगा’

वहीं अमित मालवीय के दावे पर प्रशांत किशोर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी बातचीत के एक हिस्से को प्रचारित कर रही है, मेरी उनसे अपील है कि वो पूरी बातचीत को सार्वजनिक करें सच सामने आ जाएगा। प्रशांत ने कहा कि मुझे ये जानकर ख़ुशी हुई कि मेरी एक बातचीत को बीजेपी अपने नेताओं के दावों से ज्यादा गंभीर से ले रही है।

प्रशांत किशोर को नहीं था मालूम

बता दें कि अमित मालवीय ने दावा किया है कि प्रशांत किशोर ये नहीं जानते थे कि ये क्लबहाउस बातचीत सार्वजनिक है इसलिए उन्होंने TMC के सर्वे से संबंधित ये बात स्वीकार की। चैट में प्रशांत किशोर कथित तौर पर स्वीकार कर रहे हैं कि TMC ने हालात के हिसाब से पिछले 20 सालों में मुस्लिम तुष्टिकरण किया है।

प्रशांत ने माना बंगाल में मोदी लहर

अमित मालवीय का कहना है कि प्रशांत चैट में स्वीकार चुके हैं कि मोदी बंगाल में लोकप्रिय हैं। अपनी ओपन चैट में प्रशांत ने कहा कि ध्रुवीकरण एक सच है, बीजेपी की चुनावी मशीनरी के लिए एससी वोट एक फैक्टर है। उन्होंने कहा कि बंगाल में 27 प्रतिशत एससी वोटर हैं और मतुआ समुदाय का सारा वोट बीजेपी को जा रहा है।

Related posts

अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना में फर्जी तरीके से क्लेम हड़पने के आरोप में एमपी हॉस्पिटल के संचालक  पर केस

Rani Naqvi

दिल्ली पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल को मिली कामयाबी, 106 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

Rahul

SC में अडानी ग्रुप-चीन कंपनी के साथ महाराष्ट्र राज्य के बीच समझौता ज्ञापन को रद्द करने के लिए याचिका दाखिल

Rani Naqvi