featured बिज़नेस

Share Market Today: शेयर बाजार में गिरावट, लाल निशान खुला सेंसेक्स और निफ्टी

sensex nifty sensexdown 770x433 1 Share Market Today: शेयर बाजार में गिरावट, लाल निशान खुला सेंसेक्स और निफ्टी

Share Market Today: मंगलवार को शेयर बाजार फ्लैट पर खुला था। हफ्ते के तीसरा दिन यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट पर खुला है। बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर खुले।

ये भी पढ़ें :-

NIA Raid: फुलवारीशरीफ पीएफआई मामले में एनआईए ने देशभर में 25 जगहों पर छापेमारी की

आज का शेयर बाजार
बुधवार बीएसई सेंसेक्स में 128.44 अंक या फिर 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 62,840.69 के स्तर पर जाकर खुला। इसी तरह एनएसई निफ्टी में 40.05 अंक या फिर 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 18,593.80 के स्तर पर जाकर खुला। सेंसेक्स के 30 शेयर में से 12 हरे निशान व 18 लाल निशान पर रहे। प्री ओपन सेशन में भी बाजार गिरावट पर रहा।

इन शेयरों में तेजी
एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, सन फार्मा, टाटा मोटर्स, नेस्ले, टीसीएस, भारती एयरटेल, इंफोसिस, टाइटन और विप्रो के शेयरों में तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है।

इन शेयरों में गिरावट
एसबीआई, एचडीएफसी, टाटा स्टील, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, मारुति, आईसीआईसीआई बैंक, एमएंडएम, एचयूएल, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एलएंडटी, टाइटन, पावरग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज फाइनेंस के शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार देखा जा रहा है।

बीते दिन की तेजी
इससे पहले बीते कारोबारी सत्र में शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुआ। मंगलवार को 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 123 अंक बढ़कर 62,969 पर बंद हुआ। व्यापक एनएसई निफ्टी 35 अंक बढ़कर 18,634 पर बंद हुआ। इसी के साथ बाजार लगातार चार दिन की तेजी पर बंद हुआ।

Related posts

सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, 12 प्रस्तावों को दी मंजूरी

mahesh yadav

पीएम मोदी ने किसानों के लिये जारी की बुकलेट, कहा- इसे पढ़ें और कृषि कानूनों को समझें

Shagun Kochhar

जानिए: भारतीय सेना ने कब-कब सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए दिया पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब

Rani Naqvi