featured देश हेल्थ

Tomato Flu से केरल में 80 से ज्यादा बच्चे बीमार, जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय

tomato fever Tomato Flu से केरल में 80 से ज्यादा बच्चे बीमार, जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय

Tomato Flu: कोरोना महामारी के बीच एक नई बीमारी ने दस्तक दे दी है। इसे टोमैटो फीवर या टोमैटो फ्लू कहा जा रहा है। केरल में इस बीमारी की चपेट में 80 से ज्यादा बच्चे आ चुके हैं। इनमें से ज्यादातर बच्चों की उम्र पांच साल से कम है। आइए जानते हैं क्या है टोमैटो फीवर और क्या हैं इसके लक्षण और बचाव के उपाय…

टोमैटो फीवर क्या है
टोमैटो फीवर ज्यादातर बच्चों को अपनी चपेट में ले रहा है। बच्चों को तेज बुखार हो रहे हैं। इसके साथ ही शरीर पर लाल चकत्ते या बड़े-बड़े दाने निकल रहे हैं। कई बार इनका आकार टमाटर के बराबर हो जा रहा है। जिसकी वजह से इसका ना टोमैटो फीवर दिया गया है। हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि ये बीमारी डेंगू, चिकनगुनिया या फिर कोरोना वायरस की वजह से हो रहा है।

टोमैटो फ्लू के प्रमुख लक्षण

  • डिहाइड्रेशन।
  • स्किन रैशेज।
  • त्वचा में इर्रिटेशन या खुजली।
  • शरीर पर टमाटर जैसे चकत्ते और दाने।
  • तेज बुखार।
  • शरीर और जोड़ों में दर्द।
  • जोड़ों में सूजन।
  • पेट में ऐंठन और दर्द।
  • जी मिचलाना, उल्टी और दस्त।
  • खांसी, छींक और नाक बहना।
  • हाथ के रंग में बदलाव।
  • मुंह सूखना।
  • अत्यधिक थकान।
  • स्किन में जलन।

टोमैटो फ्लू के कारण
टोमैटो फ्लू एक दुर्लभ बीमारी है जो 5 साल से कम उम्र के बच्चों में देखने को मिल रही है। यही वजह है कि स्वास्थ्य विभाग अभी तक इसके बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं दे पाया है। इसके बारे में जानकारी की कमी की वजह से अभी यह कह पाना बेहद मुश्किल है कि यह बीमारी किस वजह से फैल रही है या इसके कारण क्या हैं।

टोमैटो फीवर से बचाव के उपाय

  • संक्रमित बच्चे को उबला हुआ साफ पानी पिलाएं, ताकि वह हाइड्रेटेड रह सके।
  • फफोले या रैशेज पर खुजली करने से बच्चे को रोकें।
  • घर और बच्चे के आसपास साफ-सफाई का ध्यान रखें।
  • गर्म पानी से नहलाएं।
  • संक्रमित बच्चे से दूरी बनाकर रखें।
  • हेल्दी डाइट का सेवन करें।
  • ऊपर बताए गए कोई भी लक्षण नजर आने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें।

Related posts

लखनऊ: जरूरतमंदों को भोजन वितरित करने पहुंचे ज्वाइंट कमिश्नर

Shailendra Singh

सरकार 2.5 लाख कमाने वाले से इनकम टैक्स ले रही है, 8 लाख वाले को गरीब बता रही- कपिल सिब्बल

mahesh yadav

अल्मोड़ा: मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के स्थान्तरण पर बवाल, विपक्ष ने बीजेपी को घेरा

pratiyush chaubey