featured पंजाब राज्य

पंजाब : सुनील जाखड़ ने कांग्रेस पार्टी को कहा अलविदा, फेसबुक लाइव में कांग्रेस पर निकली भड़ास

09 09 2017 sunil jakhar पंजाब : सुनील जाखड़ ने कांग्रेस पार्टी को कहा अलविदा, फेसबुक लाइव में कांग्रेस पर निकली भड़ास

 

पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान सुनील जाखड़ ने कांग्रेस छोड़ दी है। फेसबुक लाइव के दौरान जाखड़ ने कांग्रेस पर जमकर भड़ास निकली ।

 

यह भी पढ़े

Mundka Fire: मुंडका पहुंचे CM अरविंद केजरीवाल, मृतकों के परिजनों को दिया मुआवजा, बोले- दोषियों पर होगी कार्रवाई

 

जाखड़ ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व चापलूसों से घिरा हुआ है। इसकी वजह से कांग्रेस का नुकसान हो रहा है। उन्होंने सोनिया गांधी को कहा कि वह पूरे देश में राजनीति करे लेकिन पंजाब को बख्श दे। जाखड़ ने कहा कि आतंकवाद के दौर में 1984 में जब AK-47 भी पंजाब में धर्म और जात-पात का भेदभाव न कर सकी, उसे कांग्रेस नेता अंबिका सोनी ने चुनाव के वक्त खड़ा कर दिया।

soniya gandhi 1 पंजाब : सुनील जाखड़ ने कांग्रेस पार्टी को कहा अलविदा, फेसबुक लाइव में कांग्रेस पर निकली भड़ास

आज मुझे उदयपुर में कांग्रेस की हालत देख तरस आ रहा है। कितने नेता चीयरलीडर्स और कितने कड़वी और सच्ची बात कहेंगे? जाखड़ ने कहा कि कांग्रेस का चिंतन शिविर सिर्फ एक फॉर्मेलिटी से ज्यादा नहीं।

हरीश रावत को भी सुनाई खरी खोटी

जाखड़ ने कहा कि कांग्रेस को उम्मीद थी कि उत्तराखंड और पंजाब के अंदर पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी। यहां कांग्रेस की सरकार बनेगी। ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने पूछा कि क्या कोई बताएगा कि उत्तराखंड के सीएम प्रत्याशी हरीश रावत का एक पैर पंजाब और दूसरा देहरादून में था, क्या सोचकर रावत को प्रभारी बनाकर भेजा गया? क्या रावत की मंशा थी कि हम तो डूबे सनम और तुमको भी ले डूबेंगे। हरीश रावत को किए की सजा मिली।

Harish rawat पंजाब : सुनील जाखड़ ने कांग्रेस पार्टी को कहा अलविदा, फेसबुक लाइव में कांग्रेस पर निकली भड़ास

कांग्रेस में रहे काफी लंबे समय तक

सुनील जाखड़ की तीसरी पीढ़ी कांग्रेस में है। इस बार उनके भतीजे संदीप जाखड़ कांग्रेस से विधायक बने हैं। टकसाली कांग्रेसी होने के बावजूद वह हाईकमान की उपेक्षा से नाराज रहे। जाखड़ को हाल ही में चुनाव के दौरान बयानबाजी पर नोटिस भेजा गया है। जाखड़ का कहना है कि नोटिस भेजने से पहले कांग्रेस हाईकमान को उनसे बात करनी चाहिए थी। इसी वजह से उन्होंने नोटिस का जवाब नहीं दिया। जाखड़ ने स्पष्ट कर दिया कि वह कांग्रेस हाईकमान के आगे नहीं झुकेंगे।

sunil jakhar पंजाब : सुनील जाखड़ ने कांग्रेस पार्टी को कहा अलविदा, फेसबुक लाइव में कांग्रेस पर निकली भड़ास

Related posts

दिल्ली सीरियल ब्लास्ट मामले में यासीन भटकल के खिलाफ आरोप तय

Rani Naqvi

भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-27 जोधपुर के पास हुआ दुर्घटनाग्रस्त

rituraj

कासगंज में बिकरू कांड दोहराने की कोशिश, शराब माफिया के हमले में सिपाही शहीद, दरोगा गंभीर

Pradeep Tiwari