Breaking News featured खेल देश

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के आगामी सिरीज का कार्यक्रम बीसीसीआई ने किया घोषित

Cricket ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के आगामी सिरीज का कार्यक्रम बीसीसीआई ने किया घोषित

नई दिल्ली। क्रिकेट की पिच पर अभी लंका का रोमांच खत्म हुआ है। लेकिन भारतीय टीम दूसरे रोमांच की तैयारी में जुट गई है। जीत के जोश से लबरेज भारतीय खेमा अब आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड बैक टू बैक सिरीज खेलने जा रहा है। जिसको लेकर बीते गुरूवार को बीसीसीआई ने इन दोनों दौरों का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस जारी कार्यक्रम में आस्ट्रेलिया 5 वन डे और 3 T20 मैच भारत में खेलेगी। आस्ट्रेलिया के दौरे के बाद न्यूजीलैंड का दौरा है। जिसमें न्यूजीलैंड 3 वन डे और 3 T20 मैच भारत के साथ खेलेगी।

Cricket ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के आगामी सिरीज का कार्यक्रम बीसीसीआई ने किया घोषित

बोर्ड ने दौरे का कार्यक्रम जारी करते हुए साफ किया कि आस्ट्रेलिया का दौरा 12 सितंबर से शुरू हो जायेगा। जिसमें ऑस्ट्रेलिया अपना पहला वन डे मैच 17 सितंबर को चेन्नई में खेलेगी। इसके बाद दूसरा वन डे मैच कोलकता में 21 सितंबर को होगा। तीसरा वन डे मैच 24 इंदौर और 28 सितंबर को नागपुर में चौथा वन डे होगा। सिरीज का आखिरी वन डे मैच 1 अक्टूबर को नागपुर में ही खेला जायेगा। वन सिरीज के बाद 3 टी-20 मैचों की सिरीज है जो कि 7,10 और 13 अक्टूबर को गुवाहाटी और रांची में खेली जायेगी।

ऑस्ट्रेलिया का दौरा खत्म होते ही न्यूजीलैंड के साथ दौरा शुरू हो जायेगा। क्योंकि किवी टीम का अक्टूबर में ही भारत दौरा है, भारत दौरे के दौरान न्यूजीलैंड की टीम 17 और 19 अक्टूबर को दो वार्मअप मैच मुंबई में खेलेगी। इसके बाद 22 और 25 अक्टूबर को मुंबई और पुणे में सिरीज के दो मैच हैं, तीसरा और आखिरी वन डे मैच 29 अक्टूबर को यूपी में खेला जायेगा। किवी टीम तीन टी-20 मैचों की सिरीज दिल्ली, राजकोट और तिरुवनंतपुरम में खेलेगी।

दौरे और मैचों की तारीख और जगह तय हो गई है। इस दौरे के लिए टीम का तय होना और वेन्यु का चयन अभी बाकी है। टीम इंडिया अभी श्री लंका से सिरीज साफ करके वापस आई है। जहां पर भारतीय टीम ने टेस्ट, वन डे और टी-20 मैच में लंका को करारी मात दी है।

Related posts

लव जिहाद: हदिया ने सुप्रीम कोर्ट मे दर्ज करवाया बयान, कहा- आगे करना चाहती हूं पढ़ाई

Breaking News

कलेक्‍शन एजेंट से लूट करने वाला शातिर मुठभेड़ में गिरफ्तार  

Shailendra Singh

IPL: विराट की सेना के सामने होंगे युवा कप्तान पंत

pratiyush chaubey