featured यूपी

लखनऊ: जरूरतमंदों को भोजन वितरित करने पहुंचे ज्वाइंट कमिश्नर

लखनऊ: जरूरतमंदों को भोजन वितरित करने पहुंचे ज्वाइंट कमिश्नर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में रहे इसके लिए अभी भी प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन और रात्रि कर्फ्यू जारी है। इस कारण रोज़ कमाने-खाने खाने वालों को अभी भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ऐसे ही जरूरतमंदों की मदद के लिए राजधानी में इंडियन रोटी बैंक संस्था आगे आई है। बता दें कि ये संस्था राष्ट्रीय स्तर पर देश के 16 राज्य और 95 जिलों में जरुरतमंदों को भोजन उपलब्ध करा रही है।

भोजन वितरित करने जॉइंट कमिश्नर भी पहुंचे, संस्था को दी शुभकामनाएं

वहीं रविवार को संस्था ने राजधानी स्थित नीबू पार्क पर गरीब व असहायों को भोजन कराया। इस कार्यक्रम में ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ़ पुलिस लॉ एंड आर्डर पीयूष मोर्डिया भी पहुंचे और उन्होंने भोजन वितरित किया। इस दौरान उन्होंने संस्था द्वारा किए गए कार्य की सराहना की और कहा कि इंडियन रोटी बैंक का कार्य सराहनीय।

उन्होंने कहा कि संस्था के कार्य से उन लोगों तक भोजन पहुंच रहा है जो मुश्किलों के दौर से गुजर रहे हैं। इस कार्य में कई समाजसेवी संस्थाएं भी अपना योगदान दें रही हैं। उन्होंने कहा कि आज के समय में सभी अपने कार्यों में व्यस्त रहते हैं, खुद के बारे में सोचते हैं, लेकिन इस संस्था से जुड़े हुए लोग दूसरों की मदद के लिए समय निकाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि, ‘मैं लखनऊ कमिश्नरेट की तरफ से इस संस्था और संस्था से जुड़े हुए हर एक व्यक्ति को शुभकामनाएं देता हूं।’

Related posts

फिर जागा सिद्धू का ‘पाक प्रेम’,  इमरान खान को बताया बड़ा भाई, बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा

Saurabh

1 दिसंबर 2021 का राशिफल: इन राशियों में हो सकती है स्वास्थ्य को लेकर दिक्कत, रहना होगा सतर्क

Rahul

यूक्रेनी रैपर एंडी कार्टराइट की मौत के बाद पुलिस ने पत्नी को किया गिरफ्तार..

Mamta Gautam