खेल

रॉस टेलर ने क्रिकेट को कहा अलविदा, लिया संन्यास, हुए भावुक

fgs रॉस टेलर ने क्रिकेट को कहा अलविदा, लिया संन्यास, हुए भावुक

नीदरलैंड के खिलाफ तीसरा वनडे मैच रॉस टेलर के करियर का अंतिम इंटरनेशनल मैच रहा । उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।

यह भी पढ़े

 

45 फीट लंबी कब्रगाह, बूचा में लाशों का अंबार, दफनाए सैकड़ों लोग, बर्बरता की सारी हदें पार

f रॉस टेलर ने क्रिकेट को कहा अलविदा, लिया संन्यास, हुए भावुक

आपको बता दें कि टेलर ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वो नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से खुद को अलग कर लेंगे।

sfd रॉस टेलर ने क्रिकेट को कहा अलविदा, लिया संन्यास, हुए भावुक

जनवरी में खेले गए अपने टेस्ट करियर के आखिरी मैच में बांग्लादेश के खिलाफ टेलर ने गेंदबाजी भी की और विकेट हासिल करने में सफल रहे थे।

sfds रॉस टेलर ने क्रिकेट को कहा अलविदा, लिया संन्यास, हुए भावुक

न्यूजीलैंड के इस दिग्गज ने अपने वनडे करियर में 236 मैच खेले हैं और इस दौरान 8607 रन बनाए । साल 2006 में टेलर ने अपने वनडे डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था।टेलर वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वाले बल्लेबाज हैं।

sfggbdgf रॉस टेलर ने क्रिकेट को कहा अलविदा, लिया संन्यास, हुए भावुक

टेलर ने टेस्ट क्रिकेट में 7584 रन बनाए। वहीं, टेलर वनडे में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक और अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। अपने वनडे करियर में उन्होंने 21 शतक और 51 अर्धशतक जड़ने का कमाल किया है।

 

fgs रॉस टेलर ने क्रिकेट को कहा अलविदा, लिया संन्यास, हुए भावुक

Related posts

विराट को पिच पर स्टंप घोपकर मारना चाहते थे एड कोवान

Anuradha Singh

दो साल के प्रतिबंध के बाद दोबारा मैदान में उतरेगी सीएसके, धोनी एक बार फिर बन सकते हैं कप्तान

Breaking News

मेरा शतक श्रृंखला तय करने वाली पारी हो सकती है : अश्विन

bharatkhabar