featured दुनिया

नमाज को लेकर दुनियाभर में छिड़ी बहस, अमेरिकी इतिहास में पहली बार मुस्लिमों ने टाइम्‍स स्‍क्‍वायर पर पढ़ी नमाज

ramjan muslim parv नमाज को लेकर दुनियाभर में छिड़ी बहस, अमेरिकी इतिहास में पहली बार मुस्लिमों ने टाइम्‍स स्‍क्‍वायर पर पढ़ी नमाज

रमजान के पहले दिन अमेरिका के न्‍यूयॉर्क शहर के टाइम्‍स स्‍क्‍वायर पर हजारों की तादाद में मुस्लिमों ने तरावीह की नमाज पढ़ी है। अमेरिका के इतिहास में यह अपनी तरह की पहली घटना है। इस बीच सोशल मीडिया में बड़ी संख्‍या में मुस्लिम सड़क पर नमाज पढ़ने का विरोध कर रहे हैं।

यह भी पढ़े

45 फीट लंबी कब्रगाह, बूचा में लाशों का अंबार, दफनाए सैकड़ों लोग, बर्बरता की सारी हदें पार

 

टाइम्‍स स्‍क्‍वायर की सड़क पर अदा की नमाज

अमेरिका के इतिहास में पहली बार मुसलमानों ने तरावीह की नमाज को न्‍यूयॉर्क के विश्‍वप्रसिद्ध टाइम्‍स स्‍क्‍वायर की सड़क पर अदा किया है। अपनी तरह की इस दुर्लभ घटना में हजारों की तादाद में मुस्लिम इकट्ठा हुए और शनिवार को रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत होने पर तरावीह की नमाज पढ़ी।

 

muslim 2 नमाज को लेकर दुनियाभर में छिड़ी बहस, अमेरिकी इतिहास में पहली बार मुस्लिमों ने टाइम्‍स स्‍क्‍वायर पर पढ़ी नमाज

सोशल मीडिया में बहस छिड़ी

इस बीच मुस्लिमों के सड़क पर नमाज पढ़ने से सोशल मीडिया में बहस छिड़ गई है। कई लोग जहां टाइम्‍स स्‍क्‍वायर पर नमाज पढ़ने का समर्थन कर रहे हैं, वहीं बड़ी संख्‍या में ऐसे भी लोग हैं जो इसका खुलकर विरोध कर रहे हैं।

muslim yuvak नमाज को लेकर दुनियाभर में छिड़ी बहस, अमेरिकी इतिहास में पहली बार मुस्लिमों ने टाइम्‍स स्‍क्‍वायर पर पढ़ी नमाज
अमेरिका के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ

गल्‍फ टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब मुस्लिमों ने टाइम्‍स स्‍क्‍वायर जैसी चर्चित जगह पर नमाज पढ़ी है। इस कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि अमेरिका में रह रहे मुस्लिम चाहते थे कि रमजान को न्‍यूयॉर्क सिटी के इस बहुचर्चित स्‍थान पर मनाया जाए और दूसरों को यह बताया जाए कि इस्‍लाम एक शांतिपूर्ण धर्म है। आयोजकों ने कहा कि इस्‍लाम को लेकर पूरी दुनिया में कई गलत धारणाएं हैं।

china muslims नमाज को लेकर दुनियाभर में छिड़ी बहस, अमेरिकी इतिहास में पहली बार मुस्लिमों ने टाइम्‍स स्‍क्‍वायर पर पढ़ी नमाज

लोगों का रास्‍ता रोकने की कोई जरूरत नहीं

आयोजकों ने कहा, ‘हम सभी लोगों को अपने धर्म के बारे में बताना चाहते थे जो इसके बारे में नहीं जानते थे। इस्‍लाम शांति का धर्म है।’ मुस्लिमों का पवित्र रमजान महीना शनिवार को शुरू हुआ है। चांद दिखाई देने के बाद रमजान का ऐलान किया गया था। इस बीच टाइम्‍स स्‍क्‍वायर पर नमाज पढ़ने को लेकर सोशल मीडिया में बहस छिड़ गई है। यह टॉप ट्रेंड कर रहा है। इस आयोजन की कई लोग कड़ी आलोचना भी कर रहे हैं।

यह गलत संदेश दे सकता है!

सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय यूएई निवासी हसन सजवानी लिखते हैं, ‘सड़क पर नमाज पढ़ने से लोगों को असुविधा होती है। अकेले न्‍यूयॉर्क में 270 से ज्‍यादा मस्जिदें हैं और नमाज पढ़ने के लिए ज्‍यादा अच्‍छा स्‍थान हैं। अपने धर्म का प्रदर्शन करने के लिए लोगों का रास्‍ता रोकने की कोई जरूरत नहीं है।

ramjan muslim parv नमाज को लेकर दुनियाभर में छिड़ी बहस, अमेरिकी इतिहास में पहली बार मुस्लिमों ने टाइम्‍स स्‍क्‍वायर पर पढ़ी नमाज

यह वह नहीं है जो इस्‍लाम हमें सीखाता है।’ खलीफा नामक यूजर ने भी लिखा कि मैं एक मुसलमान हूं लेकिन टाइम्‍स स्‍क्‍वायर पर नमाज पढ़ने का समर्थन नहीं करता हूं। यह गलत संदेश दे सकता है कि इस्‍लाम ‘आक्रमण’ या घुसपैठ करने वाला है। इसलिए मस्जिदों में ही नमाज पढ़ें।

Related posts

छत्तीसगढ़ छापेमारी: सोने-चांदी और हीरों के साथ प्रॉपर्टी के दस्तावेज और करोड़ों के कैश मिलने की भी खबर

Rani Naqvi

मतदान से पहले ट्रंप ने कहा : होगी हमारी जीत

shipra saxena

UP: अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना, कृषि कानून को बताया ‘डेथ वारंट’

Aman Sharma