featured यूपी राज्य

यूपी पॉलिटेक्निक कॉलेज में सिलेंडर फटने की वजह से 10 छात्र घायल

शाहजहांपुर: गैस सिलेंडर फटने से हादसा, चार बच्चों समेत छह लोग बुरी तरह झुलसे

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के डिबाई में सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज के एक छात्रवास में रसोई गैस सिलेंडर फटने से कम से कम 10 छात्र घायल हो गए। सोमवार को घटित इस घटना में 2 छात्र गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं सभी छात्रों को अलीगढ़ के उच्च प्राथमिक केंद्र में भर्ती कराया गया है।

बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधिनियम संतोष कुमार सिंह घटना के बारे में विस्तार से बताते हैं कि खाना बनाते वक्त यह दुर्घटना घटित हुई और इस दौरान छात्रों के अलावा कैंटीन के तीन कर्मचारी भी गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

वही मौके पर मौजूद लोगों ने बताया है कि हॉस्टल एक किचन में सिलेंडर फट गया। वहीं पुलिस बताती है कि किचन में मौजूद सभी लोग बुरी तरीके से झुलस गए।

वही बताया जा रहा है कि विस्फोट में घायल सभी छात्रों की उम्र 18 से 24 वर्ष के बीच है। दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब 2 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका वही आपकी वजह से संस्थान का किचन और यहां तक की पेंट्री एरिया भी जलकर राख हो गया है।

जिला अधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह और एसएसपी ने घायलों का मुफ्त इलाज करने की घोषणा की है।

Related posts

केजरीवाल को झटका, केंद्र ने वापस भेजा 400 फीसदी सैलरी वाला बिल

shipra saxena

बागपतः नेपाली महिला का गला काटकर हत्या का प्रयास, शोर मचाने पर आरोपी फरार

Shailendra Singh

कोरोना के बीच भारत में कम हुई भूखमरी, जानिए कैसे हुआ ये चमत्कार?

Rozy Ali