यूपी

सर्वोच्च न्यायालय के न्यायधीश ने गोवर्धन पहुंचकर की गिरिराज की पूजा, लिया आर्शीवाद

WhatsApp Image 2022 03 05 at 5.54.56 PM 1 सर्वोच्च न्यायालय के न्यायधीश ने गोवर्धन पहुंचकर की गिरिराज की पूजा, लिया आर्शीवाद

अमित गोस्वामी सर्वोच्च न्यायालय के न्यायधीश ने गोवर्धन पहुंचकर की गिरिराज की पूजा, लिया आर्शीवाद अमित गोस्वामी, संवाददाता

 

सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति जेके माहेश्वरी शुक्रवार की देर रात्रि सपरिवार गोवर्धन गिरिराज की शरण में पहुंचे।

यह भी पढ़े

 

राहत: कोरोना काल में अपने पैरेंट्स को खोने वाले बच्चों को मिलेगा एडमिशन, KVS में PM केयर स्कीम के तहत मिलेगा दाख़िला

 

गोवर्धन पहुंचकर मानसी गंगा मुकुट मुखारबिंद मंदिर में दर्शन किये । तत्पश्चात दानघाटी मंदिर पहुंचकर गिरिराज प्रभु के दर्शन किए। वहां वरिष्ठ सेवायत मथुरादास कौशिक ने उनकी पूजा अर्चना करवाई व गिर्राज जी का प्रसादी दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया और छप्पन भोग का प्रसाद भेंट किया। इसके बाद उन्होंने गिरिराज जी की सप्तकोसीय परिक्रमा लगाकर मनौती मांगी।

WhatsApp Image 2022 03 05 at 5.54.56 PM 1 सर्वोच्च न्यायालय के न्यायधीश ने गोवर्धन पहुंचकर की गिरिराज की पूजा, लिया आर्शीवाद

सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति जेके माहेश्वरी व उनकी पत्नी उमा माहेश्वरी परिजनों सहित तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम के तहत गिरिराज तलहटी पहुंचे। उन्होंने सपरिवार गिरिराज पर्वत की सप्तकोसीय पैदल परिक्रमा लगाई। उनको दानघाटी मंदिर में सेवायत मथुरादास कौशिक लाला पंडित ने पूजा अर्चना कराकर आशीर्वाद दिया व छप्पन भोग का प्रसाद भेंट किया।

WhatsApp Image 2022 03 05 at 5.54.56 PM सर्वोच्च न्यायालय के न्यायधीश ने गोवर्धन पहुंचकर की गिरिराज की पूजा, लिया आर्शीवाद

इस दौरान धार्मिक स्थलों में मानसी गंगा मुकुट मुखारविंद मन्दिर आदि के दर्शन किये। उनके साथ परिवार के सदस्यों के अलावा मथुरा जिला जज राजीव भारती, मुख्य न्यायिक अधिकारी राकेश सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सोनिका वर्मा, पूर्ति निरीक्षक गोवर्धन गौरव माहेश्वरी, मुकुट मुखारबिंद मंदिर के रिसीवर उमाकांत चतुर्वेदी, सेवायत गणेश पहलवान, बृज लोक कलाकार मुरारी लाल तिवारी, सहित मथुरा जनपद न्यायालय के अधीनस्थ न्यायिक अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

ईवीएम विवाद पर भाजपा प्रवक्ता संजय चौधरी का बड़ा बयान, कहा- हार के डर से ईवीएम पर उठ रहे हैं सवाल

Neetu Rajbhar

योगी राज में आहत दलितों ने दी धर्म परिवर्तन की धमकी

kumari ashu

बजरंग पुनिया और नीरज चोपड़ा के पदक पर सीएम योगी ने जताई खुशी, जानिए क्या बोले सीएम

Aditya Mishra