featured यूपी राज्य

ईवीएम विवाद पर भाजपा प्रवक्ता संजय चौधरी का बड़ा बयान, कहा- हार के डर से ईवीएम पर उठ रहे हैं सवाल

Screenshot 2022 03 09 143013 ईवीएम विवाद पर भाजपा प्रवक्ता संजय चौधरी का बड़ा बयान, कहा- हार के डर से ईवीएम पर उठ रहे हैं सवाल

शिवनंदन सिंह संवाददाता लखनऊ ईवीएम विवाद पर भाजपा प्रवक्ता संजय चौधरी का बड़ा बयान, कहा- हार के डर से ईवीएम पर उठ रहे हैं सवालशिवनंदन सिंह, संवाददाता

पांच राज्य में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजों से पहले राजनीतिक पार्टियों में ईवीएम को लेकर बयानबाजी जारी है जहां समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव और सपा प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव एवीएम को लेकर सवाल उठा रहे है। वहीं इसी बीच भाजपा प्रवक्ता संजय चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है। संजय चौधरी ने भारत खबर के साथ बातचीत करते हुए कहा है कि जब चुनाव में राजनीतिक दल हारते हैं तब वह प्रश्नचिन्ह उठाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि अखिलेश यादव अपनी हार को मानकर इस तरीके के बयान दे रहे हैं। अखिलेश यादव की यह सारे बयान बचकाने है।

उन्होंने आगे कहा कि अगर अखिलेश यादव को कोई शिकायत है तो वह चुनाव आयोग से करें अखिलेश यादव बुरी तरह से हताश हैं। अखिलेश यादव अधिवक्ता लगाएं मतगणना स्थल पर या दो लट्ठे लगाएं यह उनकी सोच है।

चुनाव निष्पक्ष हुए हैं, चुनाव अपराधों से मुक्त हैं,और इस बार चुनावों के दौरान कोई गुंडागर्दी भी नहीं पाई गई है। 

आपको बता दें इससे पहले अखिलेश यादव ने अपने अधिकारी ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि “आज से,अभी से हर युवा, हर मतदाता अगले 3 दिन तक मत की रक्षा के लिए मतगणना केंद्र की क़िलेबंदी कर दे और ढोल-मंजीरा लेकर आज़ादी के अफ़साने गाए। किसानों की तरह उनके लिए भी लोकतंत्र के लंगर लगेंगे व दुनिया देखेगी लोकतंत्र को कैसे बचाया जाता है। राजनीति बाहुबल के आगे जनबल झुकेगा नहीं।” 

वहीं सपा प्रत्याशी शिवपाल यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है की ”कल प्रातः 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी।इसके 30 मिनट पश्चात ईवीएम मतगणना शुरू की जा सकती है।मेरा आग्रह है कि मतगणना सम्पन्न होने तक सपा गठबंधन के गणना अभिकर्ता अपने-अपने टेबल पर सजगता व सतर्कता के साथ डटे रहें।पोस्टल मतों की निर्बाध गिनती ईवीएम के समानांतर ही जारी रहे।” 

वही 8 मार्च को शिवपाल यादव ने ट्वीट करते हुए एग्जिट पोल के नतीजों को गलत ठहराते हुए लिखा था कि “एग्ज़िट पोल्स द्वारा दिखाई जा रही तस्वीर आभासी, भ्रामक और अविश्वसनीय है। जनता इसके पीछे की मंशा को बहुत अच्छे से समझ रही है।समाजवादी गठबंधन पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रहा रहा है। प्रत्याशी व कार्यकर्ता मतगणना तक सतर्क व सक्रिय रहें।  निश्चय ही सफलता आपकी राह देख रही है।” 

Related posts

Bank Holidays in June 2023: जून में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट

Rahul

मेरठ पुलिस के हाथ लगी कामयाबी नेपाली गैंग गिरफ्तार

Arun Prakash

देश की सबसे महंगी राखी, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

Nitin Gupta