यूपी

नीमगांव में आयोजित दंगल में पहलवानों को किया सम्मानित

WhatsApp Image 2022 03 03 at 6.16.59 PM नीमगांव में आयोजित दंगल में पहलवानों को किया सम्मानित

अमित गोस्वामी नीमगांव में आयोजित दंगल में पहलवानों को किया सम्मानित अमित गोस्वामी, संवाददाता

बरसाना रोड स्थित गांव नीमगांव में निम्बार्क चैक पर आयोजित विशाल दंगल में पहलवानों ने दमखम के साथ दाव पेच दिखाये।

यह भी पढ़े

 

प्ली बारगेनिंग के जरिए कठोर सजा से बच सकता है अपराधी, साक्षरता शिविर का किया आयोजन

दंगल में फाइनल कुश्ती 51 हजार की दो पहलवानों के बीच बराबर पर छूटी तो पांच 21 हजार की छोटी कुश्तियों पर रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। आयोजन समिति की ओर से पवन पहलवान ने बताया कि 51 हजार की कुश्ती में देवा पहलवान व संजय पहलवान के बीच मुख्य मुकाबला बराबरी पर छूटा।

WhatsApp Image 2022 03 03 at 6.16.59 PM नीमगांव में आयोजित दंगल में पहलवानों को किया सम्मानित

इसके अलावा 21 हजार की कुश्ती में सौरभ पहलवान व हरिओम पहलवान, गब्बर पहलवान व अमित पहलवान आदि के बीच मुकाबला हुआ। कुश्ती दंगल में उत्तर प्रदेश विभिन्न जनपदों के अलावा राजस्थान के भरतपुर, डीग, बहज व हरियाणा, दिल्ली के पहलवानों ने भाग लिया।

गोवर्धन प्रेस क्लब के अध्यक्ष परीक्षित कौशिक, नीमगांव प्रधान जुगल पटेल, जितेंद्र प्रोहित, चेयरमैन प्रतिनिधि नंदकिशोर शर्मा, मनोज काका आदि का पहलवान संगठन की ओर से स्वागत किया गया। इस मौके पर पवन पहलवान, रवि पहलवान, गुड्डू पहलवान , योगी पहलवान, मनु पहलवान आदि मौजूद रहे।

Related posts

लखनऊ: ‘पिंक टॉयलेट’ पर अभी भी बंदिशें! भारत खबर की पड़ताल में खुली अधिकारियों की लापरवाही की पोल

Saurabh

AAP का मास्टर प्लान तैयार, आठ जुलाई से शुरू होगा यह अभियान

Shailendra Singh

समाज कल्याण मंत्री ने बुलाई समिति के साथ बैठक

sushil kumar