Breaking News featured देश यूपी राज्य

समाज कल्याण मंत्री ने बुलाई समिति के साथ बैठक

untitled 1 समाज कल्याण मंत्री ने बुलाई समिति के साथ बैठक

समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव से विवाद का मामला गरमाया हुआ है। जिसके बाद आज समाज कल्याण मंत्री ने समन्वय समिति के पदाधिकारियों की बैठक भी बुलाई है।धरने पर बैठे कर्मचारी लगातार प्रमुख सचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है। जिसके बाद इस बैठक के कई मायने बताये जा रहे है।

समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव बी एल मीणा को हटाने की मांग कर रहे कर्मचारी

समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव बीएल मीणा को लेकर के विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों में काफी ज्यादा रोष है। बी एल मीणा पर अधिकारियों व कर्मचारियों ने कई गंभीर आरोप लगाए है। इसके बाद बीते कई दिनों से विभाग के कर्मचारी व अधिकारी ने विभाग में तालाबंदी कर रखी है और उनकी मांग है कि समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव बीएल मीणा को जल्द से जल्द उनके पद से हटाया जाए।

प्रमुख सचिव बीएल मीणा की प्रताड़ना से निदेशक की बिगड़ी तबियत

प्रमुख सचिव बीएल मीणा कई गंभीर आरोप उन पर आरोप है कि कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ  अभद्रता व मानसिक उत्पीड़न करते हैं। इसी कड़ी में उनका शिकार विभाग के निदेशक बीके त्रिपाठी हुए मिली जानकारी के अनुसार त्रिपाठी के साथ प्रमुख सचिव बीएल मीणा ने उनको मानसिक प्रताड़ना दी। उसके बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी। हालत गंभीर हो जाने के बाद उनको लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उनका उपचार चल रहा। जिसके बाद से ही यह पूरा मामला गरमाया हुआ है और अधिकारी व कर्मचारी सभी लोगों ने तालाबंदी कर प्रमुख सचिव बीएल मीणा को हटाए जाने की मांग कर रहे।

समाज कल्याण मंत्री ने बुलाई है आज बैठक

पिछले कई दिनों से प्रमुख सचिव बीएल मीणा को हटाए जाने की मांग कर रहे हैं। कर्मचारियों अधिकारियों की तमाम मांगों को ध्यान में रखते हुए समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने आज सभी उच्च अधिकारियों के साथ बैठक बुलाई है। जिसमें उम्मीद जताई जा रही है। इस बैठक में प्रमुख सचिव बीएल मीणा को हटाए जाने का फैसला लिया जा सकता है। बीते कई दिनों से समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री अधिकारियों के साथ लगातार सामंजस्य बैठाने की कोशिश कर रहे थे। जिसके बाद आज एक अहम बैठक समाज कल्याण मंत्री की तरफ से अधिकारियों कर्मचारियों के साथ बुलाई गई।

 

Related posts

पिता की मौत भूलकर कर्तव्य को प्राथमिकता दे रही कानपुर देहात की एसडीएम

Aditya Mishra

मछली पालन करने वाले लोगों 3000 सालाना देगी यूपी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा फायदा

Aditya Mishra

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले उपहार को अपना बनाने के लिये, आज ही लें ई-ऑक्शन में भाग

Kalpana Chauhan