featured यूपी

रामदेव और PNB लाए 10 लाख तक की लिमिट वाला क्रेडिट कार्ड, साथ में मिलेंगे ये बेनिफिट

ramdev baba रामदेव और PNB लाए 10 लाख तक की लिमिट वाला क्रेडिट कार्ड, साथ में मिलेंगे ये बेनिफिट

 

shivnandan 1 रामदेव और PNB लाए 10 लाख तक की लिमिट वाला क्रेडिट कार्ड, साथ में मिलेंगे ये बेनिफिट शिवनदंन सिंह , संवाददाता

पंजाब नेशनल बैंक और पतंजलि आयुर्वेद ने नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के साथ पार्टनरशिप में को-ब्रांडेड कॉन्टैक्टलेस क्रेडिड कार्ड लॉन्च किए हैं।

यह भी पढ़े

 

रूस-यूक्रेन का युद्ध: लड़ाई बंद नहीं हुई तो दुनिया का कोरोना टीकाकरण अभियान भी हो सकता है प्रभावित

ये को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड NCPI के रूपे प्लेटफॉर्म पर ऑफर किए गए हैं और दो वैरिएंट- PNB RuPay Platinum और PNB RuPay Select में उपलब्ध हैं।

 

ramdev baba रामदेव और PNB लाए 10 लाख तक की लिमिट वाला क्रेडिट कार्ड, साथ में मिलेंगे ये बेनिफिट

दोनों को-ब्रांडेड कार्ड के साथ ग्राहकों के लिए कई आकर्षक बेनिफिट और खर्च आधारित वेवर उपलब्ध कराए गए हैं। वे रोजमर्रा के पतंजलि प्रोडक्ट्स की खरीद पर कैशबैक, लॉयल्टी प्वाइंट्स, इंश्योरेंस कवर आदि कई बेनिफिट्स के साथ आसान क्रेडिट सर्विस की पेशकश करते हैं। कार्डहोल्डर 2,500 रुपये से ज्यादा के ट्रांजैक्शंस के लिए 2 फीसदी तक कैशबैक का लाभ ले सकते हैं, हालांकि, इसके साथ पतंजलि स्टोर पर प्रति ट्रांजैक्शन 50 रुपये की सीमा जुड़ी हुई है।

मिलेगा वेलकम बोनस

PNB RuPay Platinum और PNB RuPay Select कार्डहोल्डर्स को कार्ड के एक्टीवेशन पर 300 रिवार्ड प्वाइंट्स का वेलकम बोनस मिलेगा। इसके अलावा, कस्टमर्स को कॉमप्लिमेंट्री डॉमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, कार्ड मैनेजमेंट के लिए पीएनबी जेनी मोबाइल एप्लीकेशन, एडऑन कार्ड फैसिलिटी मिलेगी। खर्च पर आकर्षक रिवार्ड प्वाइंट्स के साथ कैश एडवांस, ईएमआई और ऑटो डेबिट की सुविधाएं भी मिलेंगी।

इंश्योरेंस कवर भी मिलेगी सुविधा

प्लेटिनम और सलेक्ट कार्ड एक्सीडेंट डेथ और पूर्ण डिसएबिलिटी पर क्रमशः 2 लाख रुपये और 10 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर देते हैं। प्लेटिनम कार्ड 25,000 रुपये से 5 लाख रुपये और सलेक्ट कार्ड 50,000 से 10 लाख रुपये की क्रेडिट लिमिट ऑफर करते हैं।

 

12 रामदेव और PNB लाए 10 लाख तक की लिमिट वाला क्रेडिट कार्ड, साथ में मिलेंगे ये बेनिफिट

 

प्लेटिनम कार्ड पर 500 रुपए का एनुअल चार्ज है, जबकि सलेक्ट कार्ड पर यह चार्ज 750 रुपए है। हालांकि, साल की हर तिमाही में कम से कम एक बार कार्ड का इस्तेमाल किये जाने की स्थिति में एनुअल फीस माफ कर दी जाएगी।

Related posts

इंदिरा गांधी की हत्या से लेकर मोदी की जीत की भविष्यवाणी करने वाले बेजन दारुवाला नहीं रहे..

Mamta Gautam

फन्ने खां का टीजर आया सामने, ऐश्वर्या बनीं रॉकस्टार, अनिल का ये किरदार

mohini kushwaha

लखनऊ: 48 घंटों में इन जिलों में होगी भारी बारिश, जानकारी के लिए पढ़ें खबर

Shailendra Singh