featured मध्यप्रदेश

MP: हिजाब विवाद के बाद अब अजान पर विवाद शुरू, हिंदू संगठनों ने जताई अजान पर आपत्ति

loudspeaker azaan MP: हिजाब विवाद के बाद अब अजान पर विवाद शुरू, हिंदू संगठनों ने जताई अजान पर आपत्ति

कर्नाटक में शुरू हुए हिजाब विवाद पर अभी फैसला भी नहीं हो पाया है कि मध्य प्रदेश में अजान पर विवाद शुरू हो गया है। मध्य प्रदेश के रतलाम में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने लाउडस्पीकर से अजान होने पर आपत्ति जताई है।

लाउडस्पीकर से अजान इस्लाम का हिस्सा नहीं: इलाहाबाद हाईकोर्ट

MP: हिजाब विवाद के बाद अब अजान पर विवाद शुरू

कर्नाटक में शुरू हुए हिजाब विवाद पर अभी फैसला भी नहीं हो पाया है कि मध्य प्रदेश में अजान पर विवाद शुरू हो गया है। मध्य प्रदेश के रतलाम में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने लाउडस्पीकर से अजान होने पर आपत्ति जताई है। वहीं उनका कहना है कि अगर अब से जब भी अजान होगी, हम लाउडस्पीकर पर तेज गाने बजाएंगे।

लाउडस्पीकर पर तेज गाने बजाने की दी चेतावनी

इसका एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक युवक ये कहते हुए नजर आ रहा है कि उन्होंने मस्जिद के सामने वाली इमारत पर लाउडस्पीकर लगा दिए हैं अब अगर अजान होगी तो वो लाउडस्पीकर पर तेज गाने बजाएंगे। VIDEO जिले के रावटी इलाके का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह VIDEO 31 जनवरी को शूट किया गया था। इसके एक दिन पहले ही RSS से जुड़े हिंदू जागरण मंच ने लाउडस्पीकर्स से अजान पर रोक लगाने की मांग को लेकर रतलाम जिले के रावटी पुलिस थाने में आवेदन दिया था।

‘हम लाउडस्पीकर बजाएंगे, संदेश पूरे हिंदुस्तान में जाना चाहिए।’

29 सेकेंड के इस VIDEO में युवक ये कहता हुआ नजर आ रहा है कि रावटी की मस्जिद में अजान को लेकर पुलिस में अर्जी देने के बाद भी लाउडस्पीकर से अजान हो रही है। हमने भी इसका उपाय खोज लिया है। हमने मस्जिद के सामने वाली इमारत में लाउडस्पीकर लगा दिए हैं। जब-जब अजान होगी, हम लाउडस्पीकर बजाएंगे। ये संदेश पूरे हिंदुस्तान में जाना चाहिए।’

वीडियो वारल होने के बाद रावटी गांव पहुंची पुलिस

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आई। पुलिस रावटी गांव पहुंची और यहां विवाद को सुलझाया। पुलिस ने मुस्लिमों से मस्जिद के लाउडस्पीकर की आवाज कम करने का आग्रह किया। साथ ही सामने वाली इमारत पर स्थानीय लोगों द्वारा लगाए गए लाउडस्पीकर भी हटवा दिए। रतलाम के अलावा कई अन्य शहरों में भी लाउडस्पीकर पर अजान को लेकर आपत्ति जताने की बात सामने आई हैं। हिंदू जागरण मंच ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर खंडवा, बड़वानी, धार और उज्जैन के थानों में भी इसी तरह की अर्जियां दी हैं।

Related posts

पंजाब में फिरोजपुर पोलिंग बूथ के बाहर अज्ञात युवकों ने की फायरिंग

shipra saxena

आगराः अब शनिवार और रविवार को भी पर्यटक कर सकेंगे ताजमहल का दीदार, जारी रहेंगी ये पाबंदियां

Shailendra Singh

कोविंद ने ली राष्ट्रपति पद की शपथ, जानिए क्या कुछ हुआ खास

Pradeep sharma