Breaking News featured देश पंजाब

पंजाब में फिरोजपुर पोलिंग बूथ के बाहर अज्ञात युवकों ने की फायरिंग

voting punjab पंजाब में फिरोजपुर पोलिंग बूथ के बाहर अज्ञात युवकों ने की फायरिंग

फिरोजपुर। पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर आज सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया है। ताजा जानकारी के अनुसार पंजाब के फिरोजपुर पोलिंग बूथ पर दो बाइक सवार अज्ञात युवकों ने फायरिंग की और फरार हो गए। फिलहाल ये युवक कौन थे और कहां से आए थे इस मामले में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं मिली है। हालांकि मतदान से दो दिन पहले भी पंजाब में धमाका हुआ था जिसमें 6 लोगों की जान चली गई थी जिसके कारण प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को और भी सख्त किया गया था लेकिन आज पोलिंग बूथ के बाहर हुई ये फायिरिंग सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर रही है।

voting punjab पंजाब में फिरोजपुर पोलिंग बूथ के बाहर अज्ञात युवकों ने की फायरिंग

बता दें कि इस बार पंजाब का रण में मुकाबला त्रिकोणीय होने वाला है। इस चुनाव में 1145 उम्मीदवार मैदान में हैं। प्रदेश में आम आदमी पार्टी की दस्तक के बाद इन चुनावों में भाजपा-अकाली गठबंधन की साख दांव पर लगी हुई है क्योंकि यह गठबंधन पिछले 10 सालों से प्रदेश की सत्ता पर काबिज है।

राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 19749964 ( 1 करोड़ 97 लाख 49 हजार ) है। जिनमे से 10440310 (1 करोड़ 4 लाख) मतदाता पुरुष हैं और महिला मतदाताओं की संख्या 9309274 ( 93 लाख ) है। अन्य वोटरों की संख्या 415 है। ये वोटर 117 सीटों पर अपना भाग्य आजमाने के लिये खड़े 1145 उम्मीदवारों का भविष्य तय करेंगे। इनमें से 81 महिला उम्मीदवार हैं। इसके साथ ही प्रदेश में 200 से अधिक अर्ध सैनिक बलों की टुकड़ियों को तैनात किया गया है।

Related posts

जब मैं दलितों को अपने हाथ से खाना परोसुंगी तो मेरा घर धन्य हो जाएगा: उमा

lucknow bureua

यूपी में कांग्रेस सीएम के उम्मीदवार को लेकर प्रियंका गांधी ने दिया बयान,कहा- लड़ सकती हूं यूपी चुनाव लेकिन…..

Neetu Rajbhar

हरदोईः तालाब के किनारे खेलते समय एक युवक ने एयर गन से बच्चे पर फायर कर बच्चे की जान ले ली

mahesh yadav