featured यूपी

UP Election 2022: BSP ने 6 चरण के लिए जारी की 54 उम्मीदवारों की लिस्ट, CM योगी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे ये प्रत्याशी

bsp 3525317 835x547 m UP Election 2022: BSP ने 6 चरण के लिए जारी की 54 उम्मीदवारों की लिस्ट, CM योगी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे ये प्रत्याशी

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बहुजन समाजवादी पार्टी ने एक और लिस्ट जारी की है। छठें चरण की इस लिस्ट में अवध और पूर्वांचल के 54 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया।

बहुजन समाजवादी पार्टी में 11 ब्राह्मण, सात मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है। गोरखपुर शहर सीट से भाजपा प्रत्याशी सीएम योगी के खिलाफ बसपा ने ख्वाजा समसुद्दीन को चुनाव मैदान में उतारा है। गोरखपुर देहात से दारा सिंह निषाद को मैदान में उतारा है।

FKzfQUrVgAAzq3H UP Election 2022: BSP ने 6 चरण के लिए जारी की 54 उम्मीदवारों की लिस्ट, CM योगी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे ये प्रत्याशी

इन उम्मीदवारों का लिस्ट में नाम
बीएसपी की लिस्ट के अनुसार कटेहरी से प्रतीक पांडेय, टांडा से शबाना खातून, आलापुर से केशरा देवी गौतम, जलालपुर से राजेश कुमार सिंह, अकबरपुर से चंद्र प्रकाश वर्मा, तुलसीपुर से राजेंद्र प्रसाद वर्मा, गैसड़ी से अलाऊद्दीन खां, उतरौला से राम प्रताप वर्मा, बलरामपुर से हरीराम बौद्ध, सोहतरगढ़ से राधामरण त्रिपाठी, कपिलवस्तू से कन्हैया प्रसाद कनौजिया, बांसी ने राधेश्याम पांडेय, इटावा से हरिशंकर सिंह, डुमरियागंज से अशोक कुमार तिवारी, कप्तानगंज से जहीर अहमद, रूधौली से अशोक कुमार मिश्रा, बस्ती सदर से आलोक रंजन वर्मा, बस्ती सदर से आलोक रंजन वर्मा, मदेवा से लक्ष्मीचंद्र खरवार को उम्मीदवार बनाया गया है।

FKzfRcnUYAYXVSQ UP Election 2022: BSP ने 6 चरण के लिए जारी की 54 उम्मीदवारों की लिस्ट, CM योगी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे ये प्रत्याशी

वहीं, मेंहदावल से मोहम्मद ताविश खां, खलौलाबाद से आफताब आलम, घनघटा संतोष बेलदार, फरेंदा यीशू चौरसिया, सिसवां से श्रवण पटेल, महाराजगंज से ओम प्रकाश पासवान, पनिवरा से ओम प्रकाश चौरसिया, कैंपियरगंज से चंद्र प्रकाश निषाद, पिपराइज से दीपक अग्रवाल, गोरखपुर शहर से ख्वाजा समसुद्दीन, गोरखपुर देहात से दारा सिंह निषाद, सहजनवां से अंजू सिंह, खजनी से विद्यासागर, चोरी-चौरा से वीरेंद्र पांडेय, बांसगांव से राम नयन आजाद, चिल्लूपार से राजेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है।

FKzfTKfUUAEHZU6 UP Election 2022: BSP ने 6 चरण के लिए जारी की 54 उम्मीदवारों की लिस्ट, CM योगी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे ये प्रत्याशी

वहीं, लिस्ट के अनुसार पडरौना से पवन कुमार उपाध्याय, फाजिलनगर से संतोष तिवारी, कुशीनगर से मुकेश्वर, हाटा से शिवांग सिंह, रामकोला से विजय कुमार, रूद्रपुर से मनीष पांडेय, देवरिया से रामशरण सिंह सैंधवार, पथरदेवा से परवेज आलम, रामपुर कारखाना से पुष्पा शाही, भाटमार रानी से अजय कुशवाहा, सलेमपुर से राजेश भारती और बरहज से विनय लाल साहब तिवारी को उम्मीदवार बनाया गया है।

ये भी पढ़ें :-

Covid-19 in America: अमेरिका में कोरोना का कहर, महामारी से अब तक 9 लाख लोगों की मौत

बीएसपी ने बेलथरा से प्रवीण प्रकाश, रसड़ा से उमाशंकर सिंह, सिकंदरपुर से संजीव कुमार वर्मा, फेफना से कमलदेव सिंह यादव, बलिया सदर से शिवदास प्रसाद बांसडीह से मानती राजभर, बैरिया से अंगद मिश्रा को उम्मीदवार घोषित किया है।

Related posts

पासपोर्ट का कलर नहीं खून का रिश्ता देखते हैं: नरेंद्र मोदी

Rahul srivastava

MCD Election : कमल ने झाड़ू और हाथ का किया सफाया

shipra saxena

पानी में डूबी गुफाओं में वैज्ञानिकों को मिले चौंकाने वाले रहस्य..

Mamta Gautam