featured धर्म यूपी

बसंत पंचमी के साथ ब्रज में होली का आगाज, बांके बिहारी मंदिर में बरसा अबीर-गुलाल

33464 A know how many types of holi celebrate in mathura बसंत पंचमी के साथ ब्रज में होली का आगाज, बांके बिहारी मंदिर में बरसा अबीर-गुलाल

मथुरा-वृंदावन में बसंत पंचमी के दिन से होली की शुरूआत हो गई। रंगोत्सव अगले 40 दिनों तक चलेगा। इस दिन भक्‍तों पर गुलाल और अबीर की बौछार की जाती है। साथ ही ब्रज के सभी मंदिरों में ठाकुर जी को गुलाल लगाने की परंपरा है। आज के दिन यहां ठाकुर जी पीले व सफेद वस्त्र धारण करके श्रद्धालुओं को दर्शन देते हैं और यहां उनके दर्शन व रंग उत्सव में शरीक होने के लिए श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है।

बसंत पंचमी का पर्व
बिहारी जी को रंग-बिरंगे गुलाल लगाकर बसंत पंचमी की शुरुआत और होलिका महोत्सव का आगाज हो जाता है। दूरदराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं तो वहीं ब्रज में 40 दिनों तक होली महोत्सव की शुरुआत हो जाती है। वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में बसंत पंचमी का एक अलग ही अलौकिक नजारा देखने को मिलता है।

मंदिरों में होगी अनेक प्रकार की होली
ब्रज के मंदिरों में होली के अलग-अलग रंग देखने को मिलेंगे। कहीं फूलों की होली होगी, कहीं लड्डू की रंग बिरंगे रंगों और गुलालों की। श्रद्धालु होली के रंग में सराबोर होते नजर आएंगे। वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर, बरसाना राधा रानी मंदिर, श्री कृष्ण जन्मस्थान द्वारकाधीश मंदिर, राधा रमण मंदिर समेत अन्य मंदिरों में भी ठाकुर जी श्वेत और पीले वस्त्र धारण कर कर बसंत पंचमी मनाते हैं।

ये भी पढ़ें :-

UP Election 2022: BSP ने 6 चरण के लिए जारी की 54 उम्मीदवारों की लिस्ट, CM योगी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे ये प्रत्याशी

वहीं, इस त्यौहार को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। मथुरा से वृंदावन की ओर जाने वाले बाहरी वाहनों को रूट डायवर्जन करते हुए निकाला जा रहा है। वहीं यमुना एक्सप्रेस-वे से आने वाले वाहनों को स्थानीय पार्किंग में पार्क कराने की व्यवस्था की गई है।

Related posts

राम जन्मभूमि पूजन के दिन घर-घर जलेंगे दीपक..

Rozy Ali

मोदी सरकार भेजेगी भारतीय युवाओं को ट्रेनिंग के लिए जापान

Rani Naqvi

करीना के साथ फलर्ट करना कार्तिक को पड़ा भारी, फैंस ने लगाई क्लास

rituraj