featured देश

MCD Election : कमल ने झाड़ू और हाथ का किया सफाया

mcd fichar MCD Election : कमल ने झाड़ू और हाथ का किया सफाया

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम चुनावों में जीत किसी होगी इसकी उल्टी गिनती शुरु हो चुकी है। 270 वार्डों पर हुए चुनाव तीन कैटेगरी में हुए थे जिनमें साउथ दिल्ली, नॉर्थ दिल्ली और ईस्ट दिल्ली है। जिनमें साउथ और नॉर्थ दिल्ली में 104-104 सीटें हैं तो ईस्ट दिल्ली में 60 सीटे है। सुबह 7 बजे से शुरु हुई काउंटिंग के रुझान आने शुरु हो चुके है जिनमें भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिलता हुआ दिखाई दे रहा है, कांग्रेस दूसरे और आम आदमी पार्टी तीसरे पायदान पर खिसकते हुए दिखाई दे रही है।

mcd fichar MCD Election : कमल ने झाड़ू और हाथ का किया सफाया

एमसीडी चुनाव: पल-पल का लाइव अपडेट:- 

  • योगेन्द्र यादव ने कहा ईवीएम पर सवाल उठाना गलत
  • सोनिया विहार से भाजपा की सुषमा मिश्रा जीती
  • 9:58- मधु विहार से भाजपा की ममता धामा जीती
  • 9:29- 185 वार्डों  पर जीत की ओर भाजपा, कांग्रेस 41 वार्डों के साथ दूसरो और आप 37 वार्डों के साथ तीसरे नंबर पर
  • 9:26- दिल्ली में सेंसेक्स 30 हजार के पार
  • 9:03- रुझानों में बहुमत की ओर भाजपा
  • 8:48-41 वार्डों से तीसरे नंबर पर दिखती हुए आप
  • 8:48-40 वार्डों से बनाई हुए है बढ़त
  • 8:48- तीनों एमसीडी में 185 वार्डों से भाजपा आगे
  • शुरुआती रुझानों में भाजपा तीनों वार्डों में बढ़त की ओर
  • भाजपा , कांग्रेस और आप के बीच कांटे की टक्कर
  • 270 वार्डों पर हुए थे चुनाव
  • सुबह 7 बजे से दिल्ली नगर निगम चुनावों की काउंटिंग जारी

Related posts

पैरा ओलंपिक में सिल्वर मैडल जीतकर आये सुहास एलवाई का हुआ जोरदार स्वागत

Rani Naqvi

यूपी में 7 चरणों में होगा विधानसभा चुनाव

kumari ashu

मंदसौर के हालात बद से बदतर, राहुल को नहीं मिली दौरे की अनुमति

Rani Naqvi