featured राजस्थान हेल्थ

Corona Case In Rajasthan: राजस्थान में निकले 10,437 नए संक्रमित मरीज, 22 लोगों की मौत

कोरोना

Corona Case In Rajasthan: राजस्थान में फिर कोरोना तेज गति से फैल रहा है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में शनिवार को कोरोना वायरस के 10,437 नए मामले दर्ज किए गए।

इन जगह पर हुई मौत
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस दौरान संक्रमण से 22 लोगों की मौत हुई। कोरोना से हुई मौतों में जयपुर में चार, उदयपुर (तीन), कोटा, झुंझुनू और बीकानेर (दो-दो), अजमेर, बाड़मेर, भरतपुर, दौसा, जालोर, जोधपुर, करौली, राजसमंद और टोंक (एक-एक) मौत हुई।

वहीं, राज्य में कुल 1,18,999 लोगों ने कोरोनावायरस टेस्ट करवाया है। इनमें से अब तक 9,224 लोगों की मौत हो चुकी है और 11,05,918 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 74,849 है।

रविवार का कर्फ्यू खत्म
कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच राज्य सरकार ने कोरोना की नई गाइडलाइन जारी कर दी है। संडे कर्फ्यू खत्म कर बाजार रात 10 बजे तक खोलने का फैसला किया गया है।

ये भी पढ़ें :-

ठंड का मौसम नहीं होता बर्दाश्त, इन जगहों पर जाकर उठाएं मौसम का लुफ्त

शहरी क्षेत्रों के 10वीं से 12वीं तक के स्कूल भी एक फरवरी से खोलने का निर्णय लिया गया है। कक्षा 6 से 9वीं तक के स्कूल 10 फरवरी से खोले जाएंगे। सरकार ने नई गाइडलाइन शुक्रवार देर रात जारी की, यह 31 जनवरी सोमवार से लागू होगी।

Related posts

बिहार: आरोपी ने दरिंदगी की सभी हदें की पार, रेप नहीं कर सका तो नाजुक अंगों में डाली रॉड

Pradeep sharma

Coronavirus world update: दुनियाभर में कोरोनावायरस की आंकड़े बढ़कर हुए 22.06 करोड़

Nitin Gupta

कोरोना को लेकर नया खुलासा: आइसक्रीम से भी फैलता है कोरोना, चीन में मचा हडकंप

Aman Sharma