featured दुनिया

Coronavirus world update: दुनियाभर में कोरोनावायरस की आंकड़े बढ़कर हुए 22.06 करोड़

113217857 1 Coronavirus world update: दुनियाभर में कोरोनावायरस की आंकड़े बढ़कर हुए 22.06 करोड़

विश्व महामारी के रूप में कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में आतंक मचा रखा है। जिसके आकड़ो में दिन-प्रतिदिन इजाफा होता जा है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक अब पूरे विश्व में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 22.06 करोड़ हो गए हैं। साथ ही इस महामारी की चपेट में आने से 45.6 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। और 5.44 अरब से अधिक लोगों का टीकाकरण हो चुका है| 

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने जानकारी को साझा करते हुए बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों की संख्या और टीकाकरण की संख्या क्रमश: 220,624,875, 4,566,726 और 5,446,556,336 हो गई है।

कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देश है अमेरिका

साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक दुनिया में सबसे ज्यादा मामले और मौत अमेरिका में हुई । अमेरिका में कोविड मामले की संख्या 39,941,581 और 648,467 लोगों की मृत्यु हुई है। वही कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है यहां कुल संक्रमण संख्या 32,988,673 है।

अन्य देशों की ये है स्थिति

आंकड़े के अनुसार, 30 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश ब्राजील (20,890,779), फ्रांस (6,921,275), यूके (7,010,540), रूस (6,912,375), तुर्की (6,412,247), अर्जेंटीना (5,203,802), ईरान (5,129,407), कोलंबिया (4,918,649), स्पेन (4,877,755), इटली (4,571,440), इंडोनेशिया (4,129,020), जर्मनी (4,013,808) और मैक्सिको (3,420,880) हैं।

मौत के आंकड़ों में टॉप लिस्ट में है ये देश

आंकड़ों के मुताबिक कई देशों ने 100,000 मौतों का आंकड़ा पार कर लिया है उनमें अमेरिका (4,566,726) भारत (440,533), मेक्सिको (262,868), पेरू (198,447), रूस (183,896), इंडोनेशिया (135,861), यूके (133,553), इटली (129,515), फ्रांस (115,401), कोलंबिया (125,278), अर्जेंटीना (112,511) और ईरान (110,674) शामिल है।

Related posts

अमेरिका ने सीरिया पर दागी सौ से ज्यादा मिसाइलें

rituraj

प्रधानमंत्री ने द्वीपसमूहों के समग्र विकास की दिशा में हुए कार्यों का जयजा लिया

mahesh yadav

वन सप्ताह: विशेष वृक्षारोपण अभियान से लौटेगी यूपी की हरियाली

Aditya Mishra