featured खेल

भारत- साउथ अफ्रीका तीसरा टेस्ट : झटकों के बाद संभली अफ्रीकी पारी, देखें LIVE स्कोर

07 09 2021 team india test win icc tw 21998458 भारत- साउथ अफ्रीका तीसरा टेस्ट : झटकों के बाद संभली अफ्रीकी पारी, देखें LIVE स्कोर

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक अफ्रीका ने 3 विकेट खोकर 100 रन बना लिए हैं।

यह भी पढ़े

ब्लैकबेरी 5G फोन होगा लॉन्च : कीबोर्ड के साथ कंपनी इस साल लॉन्च करेगी नया फोन

कीगन पीटरसन 40 और रैसी वान डेर डूसेन 17 रन पर नाबाद है। दोनों के बीच 55 रनों की साझेदारी हो चुकी है। इससे पहले दूसरे दिन की शुरुआत अफ्रीकी टीम के लिए अच्छी नहीं रही। पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने एडेन मार्करम को क्लीन बोल्ड कर दिया।

मार्करम 8 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद उमेश यादव ने केशव महाराज (25) को क्लीन बोल्ड कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई।

TEAM INDIA भारत- साउथ अफ्रीका तीसरा टेस्ट : झटकों के बाद संभली अफ्रीकी पारी, देखें LIVE स्कोर

पहले दिन टीम इंडिया सिर्फ 223 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी। दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों पर मेजबान टीम को जल्द समेटने का दारोमदार रहेगा।

Indian Cricket Team 7 भारत- साउथ अफ्रीका तीसरा टेस्ट : झटकों के बाद संभली अफ्रीकी पारी, देखें LIVE स्कोर
इस सीरीज में एडेन मार्करम का बल्ला अभी तक पूरी तरह से खामोश नजर आया है। केपटाउन टेस्ट की पहली पारी में भी वह 22 गेंदों पर केवल 8 रन ही बना सके। पूरी सीरीज के 3 मैचों में उनके बल्ले से मात्र 60 रन देखने को मिले हैं। पांच पारियों में उनका औसत 12 का है।

वहीं, भारत के बॉलिंग ऑलराउंडर आर अश्विन ने मौजूदा सीरीज में मार्करम से ज्यादा रन बनाए हैं। अश्विन पांच पारियों में 16.40 की औसत से 82 रन बना चुके हैं।

07 09 2021 team india test win icc tw 21998458 भारत- साउथ अफ्रीका तीसरा टेस्ट : झटकों के बाद संभली अफ्रीकी पारी, देखें LIVE स्कोर

दोनों टीमें
SA (प्लेइंग-XI): डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, कीगन पीटरसन, रैसी वैन डेर डूसेन, तेंबा बाउमा, काइल वेरेना (विकेटकीपर), मार्को जेन्सन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, डुएन ओलिवियर, लुंगी एनगिडी।

IND (प्लेइंग-XI): केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव।

Related posts

मुंबई के लड़के ने लिंक्डइन पर इंटर्नशिप के लिए किया आवेदन, वायरल हो गया वीडियो और मिल गई नौकरी, जानें क्या है माजरा

Rahul

कॉमेडियन कपिल शर्मा के फैंस के लिए खुशखबरी, जल्द बंधेंगे शादी के बंधंन में

Rani Naqvi

अनलॉक-2 के तहत पहली बार खुली उत्तराखंड में मस्जिद, डिस्टेंस के साथ पड़ी लोगों ने नमाज़

Rani Naqvi