featured भारत खबर विशेष यूपी

EXCLUSIVE: स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताया इस्तीफा देने का कारण, कहा- ये फैसला प्रदेश की तस्वीर बनाएगा

vlcsnap 2022 01 12 17h18m21s731 EXCLUSIVE: स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताया इस्तीफा देने का कारण, कहा- ये फैसला प्रदेश की तस्वीर बनाएगा

उत्तर प्रदेश बीजेपी में तूफान लाने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य अब योगी सरकार को जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं। इसी बीच भारत खबर से बात करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी छोड़ने के कारण गिनवाए। साथ ही उन्होंने विधानसभा चुनावों में बीजेपी को हराने और उत्तर प्रदेश की तस्वीर बनाने की बात कही।

vlcsnap 2022 01 12 17h18m21s731 EXCLUSIVE: स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताया इस्तीफा देने का कारण, कहा- ये फैसला प्रदेश की तस्वीर बनाएगा

स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताया इस्तीफा देने का कारण

भारत खबर से खास बातचीत में स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि बीजेपी सरकार की शोषणकारी नीति उनके इस्तीफे का प्रमुख कारण है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की इस नीति से दलित, मजदूर, छोटे बड़े सभी लोग प्रभावित हो रहे थे। इनके शोषण से लोगों को मुक्त कराने के लिए और बीजेपी के नेताओं को सबक सिखाने के लिए उन्होंने ये फैसला सुनाया है। उन्होंने कहा कि ये फैसला बीजेपी सरकार की ताबूत का आखिरी कील होगा।

vlcsnap 2022 01 12 17h18m09s812 EXCLUSIVE: स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताया इस्तीफा देने का कारण, कहा- ये फैसला प्रदेश की तस्वीर बनाएगा

‘जो आपदा में अवसर तलासते हैं वो अवसरवादी’

वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि जब कोरोना कहर बरपा रहा था तब मोदी जी ने कहा था कि आपदा में भी अवसर तलासना चाहिए। जो आपदा में अवसर तलासते हैं वो अवसरवादी हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके बीजेपी से इस्तीफा देने का फैसला उत्तर प्रदेश की तस्वीर बनाएगा भी और पहले जिन लोगों ने इसे बिगाड़ा है उनकी विदाई भी करेगा।

दारा सिंह चौहान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया

बता दें कि उत्तर प्रदेश बीजेपी में स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद बीजेपी नेताओं के इस्तीफे की झड़ी लगी हुई है। बीजेपी का कुनबा लगातार खाली होता जा रहा है। 24 घंटे में योगी सरकार के एक और मंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद सरकार में वन, पर्यावरण एवं जन्तु उद्यान मंत्री रहे दारा सिंह चौहान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

vlcsnap 2022 01 12 17h18m21s731 EXCLUSIVE: स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताया इस्तीफा देने का कारण, कहा- ये फैसला प्रदेश की तस्वीर बनाएगा

24 घंटों में यानी कल से छह नेता पार्टी छोड़ चुके हैं

पिछले 24 घंटों में यानी कल से छह नेता पार्टी छोड़ चुके हैं। इसके पहले बुधवार को ही मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से भाजपा विधायक अवतार सिंह भड़ाना ने पार्टी छोड़ आरएलडी में शामिल हो गए हैं। अवतार चार बार के सांसद रहे हैं। बुधवार सुबह उन्होंने आरएलडी चीफ जयंत चौधरी से मुलाकात की। इसकी तस्वीर भी जयंत ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

 

Related posts

Amalaki Ekadashi 2022: आमलकी एकादशी व्रत कब? जानिए इस व्रत की कथा

Neetu Rajbhar

हाजिन में आतंकियों की धरपकड़ के लिए चलाया गया तलाशी अभियान

Rani Naqvi

यूक्रेन-रूस जंग LIVE: पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग जारी, कैबिनेट मंत्रियों के साथ कर रहे मंथन

Saurabh