Breaking News featured देश

राहुल ने फिर ट्वीट कर मोदी पर साधा निशान, कहा- ये विकास है या विनाश?

rahul tweet राहुल ने फिर ट्वीट कर मोदी पर साधा निशान, कहा- ये विकास है या विनाश?

राहुल गांधी अक्सर, ट्वीटर के जरिये पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधते रहते हैं. एक बार फिर से आज सुबह ट्वीट कर राहुल ने अर्थ व्यवस्था को लेकर केंद्र को घेरा है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि देश की आर्थिक स्थिति के डांवाडोल हालत को देखते हुए समझ नहीं आ रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास हो रहा है या विनाश. राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) तो पहले से ही गिरावट पर और बेरोजगारी चरम पर थी, लेकिन देश में अब महंगाई भी आसमान छूने लगी है. बैंक मुसीबत में आ गए हैं और लोगों का पैसा बैंकों में फंस गया है.

उन्होंने सामाजिक स्थिति को लेकर भी सरकार को घेरा और कहा कि सामाजिक न्याय को जिस तरह से कुचला जा रहा है और इससे जो हालात बने रहे हैं, उन्हें देखते हुए लोगों का मनोबल टूट रहा है और सरकार से विश्वास खत्म हो रहा है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि बैंक मुसीबत में हैं और जीडीपी भी। महंगाई इतनी ज्यादा कभी नहीं थी, ना ही बेरोजगारी. जनता का मनोबल टूट रहा और सामाजिक न्याय प्रतिदिन कुचला जा रहा है. विकास या विनाश.

Related posts

शांति मार्च, प्लास्टिक के खिलाफ अभियान में उतरे लोग, कर रहे जबरदस्त समर्थन

Trinath Mishra

सांसद समर्थकों ने टोल पर मचाया उत्पात, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

Aman Sharma

वाराणसीः ट्रेन से टकराते ही एंबुलेंस के उड़े परखच्चे, नशे में धुत चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान

Shailendra Singh