featured बिहार

नीतीश सरकार ने राज्यभर के जिलाधिकारियों को प्रखंड स्तर पर क्वारंटीन सेन्टर बनाने के दिए निर्देश 

nitish kumar नीतीश सरकार ने राज्यभर के जिलाधिकारियों को प्रखंड स्तर पर क्वारंटीन सेन्टर बनाने के दिए निर्देश 

नई दिल्ली। इस बीच नीतीश सरकार ने राज्यभर के जिलाधिकारियों को प्रखंड स्तर पर क्वारंटीन सेन्टर बनाने के निर्देश दिए हैं। यह आदेश प्रवासी मजदूरों की घर वापसी को देखते हुए दिया गया है। लॉकडाउन के बाद प्रवासी मजदूरों के लौटने को सिलसिले को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिला पदाधिकारियों और एसपी को ब्लॉक लेवल पर क्वारंटीन सेंटर में उन्हें पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। विभाग द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि क्वारंटीन सेंटर पर भोजव, आवासन, स्वास्थ्य जांच, सुरक्षा निगरानी एवं अन्य सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाय।

बता दें कि राजधानी पटना के आईजीआईएमएस हॉस्पिटल में एक स्वास्थ्यकर्मी और एक कर्मचारी का मेडिकल रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है। इनमें एक नर्स और और दूसरी महिला सफाईकर्मी  है। नर्स बेली रोड के राजा बाजार इलाके में रहती है, जबकि सफाई कर्मी महिला जिले के नौबतपुर में रहती है। इन दोनों के अलावा अस्पताल में एक महिला मरीज भी कोरोना संक्रमित पाई गई है, जो पालीगंज की रहने वाली है। तीन नए मामले सामने आने के बाद अस्पताल में और नर्सों और सफाईकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव होने की आशंका जताई जा रही है।

वहीं प्रदेश में अबतक 403 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं वहीं दो लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार (29 अप्रैल) को राज्य में कुल 37 नए मरीजों की पहचान हुई है। राज्य के 38 जिलों में से 29 जिले अब कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। अब जहानाबाद और दरभंगा में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। दरभंगा सदर में चार नए मरीज मिले हैं।

https://www.bharatkhabar.com/corona-graph-increases-again-in-bihar-21-new-corona-patients-confirmed-number-387/

साथ ही बुधवार को बेगूसराय, पश्चिम चंपारण, बक्सर, भोजपुर,पटना,वैशाली, मधेपुरा, रोहतास, औरंगाबाद, सीतामढ़ी और दरभंगा जिलों में नए मरीज मिले हैं। इनमें से ज्यादातर बाहर से आए पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। राज्य में अधिकांश मरीज या तो प्रवासी हैं या उनके संपर्क में आए हुए लोग। अभी तक राज्य में 64 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि दो की मौत हो चुकी है। राज्य में सबसे ज्यादा मामले मुंगेर जिले में हैं। मुंगेर में अबतक 92 मामले सामने आए हैं। वहीं 42 मामलों के साथ पटना दूसरे स्‍थान पर है। कोरोना संक्रमण में तीसरे स्‍थान पर 35 मामलों के साथ नालंदा है। रोहतास में 34, सिवान में 30 तो बक्सर में 28 मामले मिले हैं।

साथ ही कोरोना संकट के बीच बिहार के मुजफ्फरपुर में  एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से जुड़वां बहनों की मौत हो गई। इसके बाद चमकी बुखार का खौफ फिर से उत्तर बिहार में छाने लगा है। अभी तक न तो गर्मी बहुत तेज हुई है और न ही लीची टूट रही है, बावजूद इसके चमकी बुखार का असर बढ़ने लगा है।

Related posts

प्रेशर कुकर का इस्तेमाल कर दिया गया था कानपुर ट्रेन हादसे का अंजाम

kumari ashu

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को महाराष्ट्र में दिखा अवशेष, लौह कालीन बस्ती होने के मिले प्रमाण

Trinath Mishra

भारत में कोरोना के 2 देसी टीके तैयार, जानवरों के बाद अब इंसानों पर ट्रायल शुरू

Rani Naqvi