featured उत्तराखंड

अनलॉक-2 के तहत पहली बार खुली उत्तराखंड में मस्जिद, डिस्टेंस के साथ पड़ी लोगों ने नमाज़

uttrakhand 2 अनलॉक-2 के तहत पहली बार खुली उत्तराखंड में मस्जिद, डिस्टेंस के साथ पड़ी लोगों ने नमाज़

देहरादून में लॉकडाउन लागू होने के बाद से बंद मस्जिदें अनलॉक-2 के तहत शुक्रवार को आम लोगों के लिए खोली गईं।

देहरादून। देहरादून में लॉकडाउन लागू होने के बाद से बंद मस्जिदें अनलॉक-2 के तहत शुक्रवार को आम लोगों के लिए खोली गईं। मस्जिदों के खुलने से मुस्लिम समुदाय के लोगों में खुशी का माहौल है। धर्मगुरुओं की अपील पर समुदाय के लोगों ने मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नमाज अदा की। जमीन पर दूरी बनाकर बैठकर ही नमाज पढ़ी गई।

बता दें कि शुक्रवार को लोहिया नगर की रजा जामा मस्जिद, धर्मपुर स्थित मस्जिद, पलटन बाजार और अन्य मस्जिदों में प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए विशेष इंतजाम किए गए। मुख्य द्वार पर नमाजियों को हाथों को सैनिटाइज कराने और तापमान जांचने के बाद प्रवेश दिया गया।

https://www.bharatkhabar.com/digvijay-reacted-sharply-to-scindias-statement/

वहीं एक मीटर की दूरी का पालन करते हुए लोग नमाज पढ़ने के लिए जमीन पर बैठे।  संक्रमण से बचाव के लिए चटाई भी हटाई गई। सामान्य दिनों की तुलना में सीमित लोगों को मस्जिद में प्रवेश दिया गया। इस दौरान लोगों को भी कोरोना के प्रति जागरूक भी किया गया।

Related posts

‘…भाजपा सरकार के दिन हैं बचे चार’

Shailendra Singh

सपना चौधरी का वीडियो हुआ वायरल,बंदूक दिखाने वाले को जड़ा थप्पड़ !

mahesh yadav

रानीखेत: पानी के तेज बहाव में बहा स्कूटी सवार, बाल बाल बची जान

pratiyush chaubey