featured देश हेल्थ

Coronavirus & Omicron Update: देश में सामने आए 2 लाख के करीब नए कोरोना केस, ओमिक्रोन संक्रमितों की कुल संख्या 4,868

कोरोना Coronavirus & Omicron Update: देश में सामने आए 2 लाख के करीब नए कोरोना केस, ओमिक्रोन संक्रमितों की कुल संख्या 4,868

Coronavirus & Omicron Update || भारत में एक बार कोरोना कि रफ्तार बेकाबू होती दिखाई दे रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को भारत में कोरोना संक्रमण के 1,94,720 नए मामले सामने आए है। जबकि इस दौरान देशभर में 60,405  लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इसी के साथ ही कोरोना संक्रमण के रिकवरी होने से ठीक होने वाले संक्रमितओं की संख्या बढ़कर 3,46,30,536 हो गई है। वही इस दौरान 442 लोगों की मौत हो गई है।

भारत में कोरोना के सक्रिय मामले

मौजूदा समय में भारत में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 9,55,319 हो गई है वही ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल टीकाकरण का आंकड़ा 1,53,80,08,200  पहुंच चुका है।

वहीं देश में बीते 24 घंटे में कुल 17,61,900 टेस्ट किए गए हैं। इसी के साथ ही भारत में अब तक 69.52 करोड़ से अधिक परीक्षण किए जा चुके हैं। वही ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में दैनिक संक्रमण दर 11.05% और साप्ताहिक संक्रमण दर 7.92% हो गई है। 

ओमिक्रोन संक्रमितों कि कुछ संख्या हुई 4,868

देश में बेकाबू होती कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की रफ्तार के साथ कोरोना संक्रमित हो कि मामलों में भी काफी तेजी से इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा अपडेट के मुताबिक मंगलवार को कोरोनावायरस के 1,94,720 नए केस सामने आए वही ओमिक्रोन संक्रमितओं की कुल संख्या 4,868 हो गई है। 

Related posts

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, तीन आंतकी ढेर

Rani Naqvi

भारत को जल्द मिलेगी मिसाइल एस-400, भारत भी रूस के लिए करेगा इस हेलीकॉटर का उत्पादन

Trinath Mishra

Blackheads को हटाने के लिए घरेलू और आसान उपाय-आप भी आजमाएं

mohini kushwaha