featured देश

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, तीन आंतकी ढेर

jammu and kashmir जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, तीन आंतकी ढेर

कोरोना संकट के बीच सुरक्षाबलों के साथ आतंकियों की मुठभेड़ की खबरें भी लगातार आ रही हैं।

श्रीनगर। कोरोना संकट के बीच सुरक्षाबलों के साथ आतंकियों की मुठभेड़ की खबरें भी लगातार आ रही हैं। बुधवार को भी जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबरें आई। जिसमें 3 आतंकी ढेर हो गए। सुरक्षाबलों द्वारा अभी भी तलाश अभियान जारी है। मारने वाले तीनों आतंकी जैश ए मोहम्मद से ताल्लुक रखते थे।

बता दें कि इसी बीच 24 घंटों में 2 बार हुई मुठभेड़ में 5 आतंकवादी मारे गए। वहीं जिलें में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है और सुरक्षाबलों द्वारा तलाश अभियान चलाया गया। जिसमें तीन आतंकियों को मार गिराया गया। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी। जिसके बाद राष्ट्रीय राइफल्स , केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने तलाश अभियान चलाया।

https://www.bharatkhabar.com/nirmala-sitharaman-can-take-over-the-post-of-kv-kamath/

वहीं सूत्रों का कहना है कि जवानों ने सभी आने-जाने वाले रास्तों को सील कर दिया और उसके बाद सभी घरों में तलाश शुरू कर दी। सूत्रों का कहना है कि जब सुरक्षाबलों के जवानों ने जब गांव के एक लक्षित क्षेत्र की तलाशी लेनी शुरू की तो वहां छुपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर अत्याधुनिक स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और तीन आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया। आतंकियों को पास से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री, गोला-बारूद और हथियार मिले हैं।

वहीं इलाके में अफवाह ने फैले इसके लिए इंटरनेट सेवाओं को रोक दिया गया। वहीं पास के क्षेत्रों में आतंकियों की साजिश और विरोध-प्रदर्शन को रोकने के लिए भारी मात्रा में सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है। जिले के सोइमोह गांव में सेना के अभियान में दो आतंकी मारे गए। इसके बाद से वहां इंटरनेट सेवा बंद है।

Related posts

सरकारी आवास मामले में बढ़ी अखिलेश की मुश्किलें, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मांगी रिपोर्ट

Ankit Tripathi

India Corona Case: कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में मिले 12,591 नए मरीज

Rahul

चार अप्रैल से कॉमनवेल्थ-2018 का आगाज, सिंधु को चुना गया ध्वजवाहक

lucknow bureua