featured मनोरंजन

अमिताभ बच्चन के घर कोविड-19 की दस्तक, एक स्टाफ कोरोना पॉजिटिव

amitabh bachchan अमिताभ बच्चन के घर कोविड-19 की दस्तक, एक स्टाफ कोरोना पॉजिटिव

मयानगरी मुंबई में कोरोना तेज रफ्तार के साथ फैल रहा है. कोविड-19 ने अब बॉलीवुड के ‘महानायक’ अमिताभ बच्चन के घर पर एक बार फिर से दस्तक दे दी है। अमिताभ के घर पर एक स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर है।

अमिताभ बच्चन के स्टाफ मेंबर को हुआ कोरोना
अमिताभ बच्चन के घर पर काम करने वाले कुल 31 स्टॉफ का रविवार को कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसमें से एक कर्मचारी पॉजिटिव पाया गया है। अमिताभ बच्चन ने इसकी जानकारी ब्लॉग में दी है।

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा- घर में कोविड के हालात से गुजर रहा हूं और (फैन्स से) बाद में संपर्क साधूंगा….”.

ये भी पढ़ें :-

तमिलनाडु: विरुधुनगर में पटाखा निर्माण इकाई में लगी आग, तीन लोगों की मौत

अमिताभ को भी हो चुका है कोरोना
उल्लेखनीय है कि पिछले साल 11 जुलाई को कोरोना होने के चलते अमिताभ बच्चन को मुम्बई के विले पार्ले स्थित नानावटी अस्पताल में दाखिल होना पड़ा था. इसके चार दिन बाद खबर आई थी कि उनके बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय और नातिन आराध्या बच्चन को कोरोना हो गया है।

Related posts

बॉयज लॉकर रूम का भांडा फूटते ही, 17 साल के लड़के की आत्महत्या का मामला आया सामने..

Mamta Gautam

आरएसएस ने कहा लोगों को टी-20 का करना चाहिए बहिष्कार, चीनी कंपनी को स्पोनंसर बनाना सैनिकों का अपमान

Rani Naqvi

ऐतिहासिक मुलाकात: 12 जून को सिंगापुर में पहली बार मुलाकात करेंगे ट्रंप-किम

lucknow bureua