featured देश

बॉयज लॉकर रूम का भांडा फूटते ही, 17 साल के लड़के की आत्महत्या का मामला आया सामने..

suside 1 बॉयज लॉकर रूम का भांडा फूटते ही, 17 साल के लड़के की आत्महत्या का मामला आया सामने..

जहां एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना से परेशान है तो वहीं दूसरी तरफ लॉक़ाउन क चलते लोगों की मानसिक स्थिति
भी बिगड़ रही है। जिसकी वजह से मानसिक रूप से परेशान लोगों के आत्हत्या करने की खबरें सामने आ रही है।

boy 1 1 बॉयज लॉकर रूम का भांडा फूटते ही, 17 साल के लड़के की आत्महत्या का मामला आया सामने..
ऐसी ही एक खबर, गुरुग्राम की डीएलएफ के फेज 5 के कार्ल्ट्न एस्टेट सोसायटी से आया है जहां पर 17 साल के एक नाबालिग ने 11वीं मंजिल से कूदकर कल आत्महत्या कर ली।

मृतक बच्चा शहर के नामी स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र था। पुलिस संदिग्ध परिस्थितियों को देखते हुए इस मामले में जाँच कर रही है।

पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि कहीं बच्चे का कनेक्शन बॉयज लॉकर रूम (नाम के इंस्टाग्राम ग्रुप से तो नहीं था, जिसका अभी हाल में खुलासा हुआ।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली की साइबर सेल इस मामले की पड़ताल में लड़के का फोन जब्त कर लिया है और उसे फॉरेंसिक जाँच के लिए लैब भी भेज दिया है। साइबर सेल लड़के के सभी सोशल मीडिया अकॉउंट की भी छानबीन कर रही है।

और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि, कहीं बच्चे ने किसी दबाब में आत्महत्या नहीं की। दरअसल दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने इंस्टाग्राम ग्रुप बॉयज लॉकर रूम पर अश्लील चैट करने के मामले में 15 साल के नाबालिग लड़के को पकड़ा था। नाबालिग के अलावा इस ग्रुप केस में 20 लड़कों के और शामिल होने का मालूम चला था। पुलिस ने पहले सोशल मीडिया पर रजिस्टर फोन नंबर से लड़के के घर का पता लगाया था।

फिर उसे उसके घर जाकर पकड़ा था। पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है इस लड़के का इस ग्रुप से तो कुछ लेना देना नहीं है।

https://www.bharatkhabar.com/to-keep-away-child-from-the-phones/
बताया जा रहा है कि लड़के ने आत्महत्या करने से पहले कोई सुसाइड नोट भी नहीं छोड़ा और लड़के के माता-पिता ने भी कहा कि इसमें किसी का कोई दोष नहीं है। मगर, फिर भी मामले की सच्चाई जानने के लिए पुलिस हर एंगल से जाँच कर रही है। ,जांच के बाद ही पता चलेगा की आखिर लड़के ने आखिर आत्महत्या क्यों की है। और क्या बच्चा वाकई में किसी ग्रुप से जुड़ा हुआ है या नहीं।

Related posts

राज्यपाल टंडन ने एमपी नगरपालिका संशोधन विधेयक को मंजूरी दी

Trinath Mishra

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से UPSC अभ्‍यर्थियों को मिलेगी राहत  

Shailendra Singh

जकरबर्ग ने चेताया, फेसबुक से फिर लीक हो सकता है डेटा

rituraj