featured दुनिया

UKRAINE को AMERICA का वादा, रूस ने किया हमला, तो होगी आर-पार की लड़ाई

indian army UKRAINE को AMERICA का वादा, रूस ने किया हमला, तो होगी आर-पार की लड़ाई

एक रिपोर्ट के अनुसार 100,000 से अधिक रूसी सैनिक यूक्रेन के करीब मौजूद हैं। जिससे नए साल की शुरुआत में यूक्रेन पर हमले का खतरा बढ़ गया है।

यह भी पढ़े

बच्चों का वैक्सीनेशन पर 10 सवालों के जवाब, मन में है कोई संदेह, तो पढ़े ये खबर

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन से लगती सीमा पर रूसी बलों की मौजूदगी बढ़ाए जाने को लेकर यूक्रेन के नेता के साथ सोमवार को बातचीत की। उन्होंने वादा किया कि अगर रूस यूक्रेन पर हमला करता है, तो अमेरिका तथा उसके सहयोगी ‘निर्णायक’ कार्रवाई करेंगे।

बाइडन और वोलोदिमिर जेलेंस्की में हुई बात

बाइडन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने ऐसे समय में फोन पर बातचीत की है । जब अमेरिका और उसके पश्चिमी सहयोगी संकट को कम करने के लिए कई राजनयिक बैठकों की तैयारी कर रहे हैं। वहीं, रूस ने कहा है कि यह संकट अमेरिका के साथ संबंधों को पूरी तरह समाप्त कर सकता है।

कौन से सिद्धांत पर हुई बात ?

बाइडन और जेलेंस्की के बीच बातचीत के बाद व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने एक बयान में कहा, ‘राष्ट्रपति बाइडन ने यह स्पष्ट किया कि यदि रूस, यूक्रेन पर हमला करता है तो अमेरिका और उसके सहयोगी एवं साझेदार निर्णायक कार्रवाई करेंगे।’ साकी ने कहा कि बाइडन ने अपने इस सिद्धांत को रेखांकित किया कि ‘आपके बिना आपके लिए कोई कदम नहीं’ उठाया जाएगा।

रूस पर लगेंगे आर्थिक प्रतिबंध

वह यूरोप को प्रभावित करने वाली किसी भी नीति पर उसके सहयोगियों की सलाह के बिना चर्चा नहीं करेगा। बाइडन ने कहा कि यदि रूस यूक्रेन पर हमला करता है, तो उस पर आर्थिक प्रतिबंध लगाए जाएंगे। हालांकि उन्होंने पिछले महीने कहा था कि अमेरिकी सैन्य कार्रवाई पर विचार नहीं किया गया है। बीते दिनों खबर आई थी कि रूस ने एक अल्ट्रा-सीक्रेट ऐंटी-सैटालाइट हथियार ‘स्टार वार्स’ मिसाइल को सक्रिय कर दिया है।

युद्ध में तैनात रूस का महाविनाशक एस-550

खबरों के मुताबिक रक्षा मंत्रालय के एक सूत्र के हवाले से कहा गया है कि एस-550 ‘युद्धक क्षेत्र’ में प्रवेश कर चुका है। यह हथियार हजारों किमी की ऊंचाई पर स्पेसक्राफ्ट, बैलिस्टिक मिसाइल और हाइपरसोनिक टारगेट्स पर हमला करने में सक्षम है। रूस की ओर से भारी हथियारों की तैनाती इस बात का सबूत है कि क्रेमलिन और पश्चिम व यूक्रेन के बीच तनाव बढ़ रहा है। हाल के हफ्तों में रूस ने यूक्रेन सीमा पर बड़ी संख्या में सैन्यबल और विध्वंसक हथियार तैनात किए हैं।

1 लाख से अधिक रूसी सैनिक यूक्रेन के पास मौजूद

एस-550 को कथित रूप से पश्चिम और चीन से ज्यादा उन्नत माना जाता है। एक रिपोर्ट के अनुसार 100,000 से अधिक रूसी सैनिक यूक्रेन के करीब मौजूद हैं। जिससे नए साल की शुरुआत में यूक्रेन पर हमले का खतरा बढ़ गया है।

मंत्रालय के सूत्र ने न्यूज एजेंसी TASS को बताया कि एस-550 एयर डिफेंस सिस्टम ने सफलतापूर्वक अपने परीक्षण पूरे कर लिए हैं। पहली एस-550 ब्रिगेड ने कॉम्बेट ड्यूटी में प्रवेश किया है।

Related posts

चुनावी रण में अब बुर्के पर मचा बवाल

shipra saxena

2019 लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी का मास्टर प्लान, मंदिरों की होगी अहम भूमिका

mohini kushwaha

गंगा-जमुनी तहजीब जीता-जागता उदाहरण है प्रयागराज में स्थित खुसरोबाग, जानिए खासियत

Shailendra Singh