featured दुनिया हेल्थ

World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामलों की संख्या 29 करोड़ के पार

corona World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामलों की संख्या 29 करोड़ के पार

World Corona Update || दुनियाभर में कोरोना संक्रमण की संख्या 29 करोड़ से अधिक हो चुकी है। साथ ही इस महामारी से जान गवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 54.4 लाख से अधिक हो चुकी है। वहीं दुनियाभर में 9.17 अरब लोगों का टीकाकरण हो चुका है। यह नवीनतम आंकड़े आज सुबह यानी सोमवार, 3 जनवरी 2022 को जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा साझा किए गए है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी भी अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोरोना मामलों और मौतों की संख्या में सबसे आगे हैं। यहां अभी तक कुल 55,069,347 मामले सामने आ चुके हैं वही 826,057 लोगों की कोरोना की वज़ह से मौत हो चुकी है। 

देश में फिर बेकाबू होती कोरोना की रफ्तार, दिल्ली,महाराष्ट्र समेत कई राज्यों से सामने आ रहे हैं रिकॉर्डतोड़ केस

वही कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत दूसरे स्थान पर है यहां अभी तक कुल 34,889,132 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। वही 481,770 लोगों की जान जा चुकी है। 

इसके बाद ब्राजील में कोरोनावायरस के कुल मामले 22,297,427 है जबकि यहां पर मौत का आंकड़ा  619,401 तक पहुंच गया है।

इन देशों में 1लाख से अधिक हो चुकी है मौत

वैश्विक स्तर पर कोरोना की वजह से एक लाख से अधिक हुई मौतों की बात करें तो उनमें ब्राजील में  619,401, भारत में 481,770, मैक्सिको में 299,525, पेरू में 202,741, रूस में 304,284, इंडोनेशिया में 144,097, यूके में 149,324, इटली में 137,646, कोलंबिया में 130,026, ईरान में 131,680, फ्रांस में 124,930 और अर्जेंटीना में 117,204 सबसे अधिक प्रभावित है।

Related posts

एक बार फिर चर्चा में आई प्रियंका चोपड़ा, ये रही वजह

mohini kushwaha

मतभेद के बावजूद जीएसटी पर भाजपा के साथ ममता

bharatkhabar

नेपाल के उप प्रधानमंत्री निधि ने दिया इस्तीफा

kumari ashu