दुनिया

नेपाल के उप प्रधानमंत्री निधि ने दिया इस्तीफा

nepal नेपाल के उप प्रधानमंत्री निधि ने दिया इस्तीफा

काठमांडू। नेपाल के उपप्रधानमंत्री और गृह मंत्री विमलेंद्र निधि ने मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पेश किए जाने का विरोध करने के बाद रविवार को प्रचंड मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विदित हो कि निधि की पार्टी नेपाली कांग्रेस और प्रधानमंत्री की पार्टी सीपीएन माओवादी सेंटर के सांसदों ने मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की के खिलाफ रविवार को महाभियोग प्रस्ताव पेश किया है।

nepal नेपाल के उप प्रधानमंत्री निधि ने दिया इस्तीफा

हालांकि निधि ने अपने दो वाक्यों के इस्तीफे में महाभियोग प्रस्ताव के बारे में कोई जिक्र नहीं किया है। लेकिन उन्होने कहा है कि वह राजनीतिक रूप से सक्रिय रहेंगे और चुनाव व संविधान संशोधन का समर्थन करेंगे। बताया जा रहा है कि महाभियोग प्रस्ताव में कहा गया है कि मुख्य न्यायाधीश पुलिस महानिरीक्षक की नियुक्ति समेत सरकार की कार्यकारी भूमिका में हस्तक्षेप किया है।

वैसे निधि प्रधानमंत्री प्रचंड से इस बात को लेकर नाखुश थे कि उन्होंने राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के अध्यक्ष कमल थापा को तीसरे उप प्रधानमंत्री के रूप में अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया था। थापा को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने के बाद से ही निधि मंत्रिमंडल की बैठकों से दूर रहने लगे थे।

Related posts

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुआ विस्फोट, कई लोगों के हताहत होने की आशंका

Neetu Rajbhar

महिला ने नंगे हाथों हटाया मधुमक्खी का छत्ता, VIDEO VIRAL

Rahul

लश्कर ने कराया था अमरनाथ यात्रियों पर हमला, 3 आतंकी गिरफ्तार

Pradeep sharma