featured देश हेल्थ

कोरोना अपडेट : कोरोना मामलों की संख्या में भारी उछाल, बीते 24 घंटे में सामने आए करीब 34 हजार नए केस

India Corona cases last 24 hours कोरोना अपडेट : कोरोना मामलों की संख्या में भारी उछाल, बीते 24 घंटे में सामने आए करीब 34 हजार नए केस

कोरोना अपडेट || भारत में एक बार कोरोना कि रफ्तार बेकाबू होती दिखाई दे रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक रविवार को भारत में कोरोना संक्रमण के 33,750 नए मामले सामने आए है। जबकि इस दौरान देशभर में 10,846 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इसी के साथ ही कोरोना संक्रमण के रिकवरी होने से ठीक होने वाले संक्रमितओं की संख्या बढ़कर 3,42,95,407 हो गई है। वही इस दौरान 123 लोगों की मौत हो गई है।

भारत में कोरोना के सक्रिय मामले

मौजूदा समय में भारत में कोविड की सक्रिय मामलों की संख्या 1,45,582 हो गई है वहीं बीते 24 घंटे में लोगों का टीकाकरण हो चुका है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक आज सुबह 7:00 बजे तक भारत में टीकाकरण का आंकड़ा 1,45,68,89,306 पहुंच गया है।  

देश में हफ्ते भर कोरोनावायरस का ये रहा ग्राफ

  • 27 दिसंबर 2021 – 6,358 कोरोना केस
  • 28 दिसंबर 2021 – 9,195 कोरोना केस
  • 29 दिसंबर 2021 – 13,154 कोरोना केस
  • 30 दिसंबर 2021 – 16,764 कोरोना केस
  • 31 दिसंबर 2021 – 22,775 कोरोना केस
  • 1 जनवरी 2022 – 27,553 कोरोना केस
  • 2 जनवरी 2022 – 33,750 कोरोना केस

Related posts

अल्मोड़ा: बेरोजगारी की मार, करीब 17,500 प्रवासी बेरोजगार होकर लौटे

pratiyush chaubey

रूसी सैनिकों में पुतिन का खौफ!, घर लौटने पर हो सकती है हत्या, सजाई जा चुकी है सैनिकों की चिता  

Rahul

देशी सपना का विदेशी अवतार, सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल

mohini kushwaha