featured देश हेल्थ

देश में फिर बेकाबू होती कोरोना की रफ्तार, दिल्ली,महाराष्ट्र समेत कई राज्यों से सामने आ रहे हैं रिकॉर्डतोड़ केस

corona 1 देश में फिर बेकाबू होती कोरोना की रफ्तार, दिल्ली,महाराष्ट्र समेत कई राज्यों से सामने आ रहे हैं रिकॉर्डतोड़ केस

देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर का खतरा काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। देर रात राज्यों की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक बीतें 24 घण्टों में देश में करीब 28000 से अधिक कोरोनावायरस के नए मामले दर्ज किए गए। सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं। जहां बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 11877 केस मिले हैं। मुंबई में 8063 मामले सामने आए हैं जो बीते 1 दिन से 27% अधिक है। दिल्ली में 24 घंटे में 3,194 के सामने आए हैं जो बीते दिन से 17% अधिक है। वहीं गोवा में संक्रमण की दर 10.7 प्रतिशत पर जाकर पहुंच गई। 

देश में शुरू किशोरों का वैक्सीनेशन, कोविन पर 8 लाख के करीब रजिस्ट्रेशन, वैक्सीनेशन सेंटर पर भी होगी पंजीकरण की सुविधा

दिल्ली में संक्रमण दर में आया बड़ा उछाल

जारी रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में रविवार को कोरोनावायरस के 3,194 नए मामले दर्ज किए गए हैं। यह आंकड़े 21 मई 2021 के बाद सबसे अधिक हैं। दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या में 51 फीसदी की एकदम से बढ़ोतरी हुई है। हालांकि इस दौरान केवल एक मरीज की मौत हुई। इसी के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी की वजह से जान गवानी वालों की कुल संख्या 25108 हो गई है। वही वर्तमान में दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 3.64 फीसदी के पार पहुंच गई है।  

महाराष्ट्र में 24 घंटे में सामने आए 11,877 नए केस

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना महामारी की 11,877 नए मामले सामने आए हैं और 9 लोगों की मौत हुई। वहीं इस दौरान प्रदेश में 2069 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 42,024 हो गई है। वहीं रविवार को प्रदेश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के 50 मामले सामने आए हैं। इसी के साथ प्रदेश में ओमिक्रोन के कुल मामलों की संख्या 510 हो गई है। वहीं महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोनावायरस के 8063 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 578 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। वहीं मुंबई में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 29819 है। 

पश्चिम बंगाल में सामने आए 6000 से ज्यादा नए कोरोना केस

पश्चिम बंगाल में भी कोरोनावायरस का सिलसिला काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। राज्य में रविवार को लगातार पांचवें दिन कोरोना मामलों की संख्या में काफी उछाल देखने को मिल रहा है। इस सीजन में सबसे अधिक मामले कल दर्ज किए गए हैं। जारी आंकड़ों के मुताबिक रविवार को पश्चिम बंगाल में 5,153 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से 3000 से अधिक मामले राजधानी कलकत्ता से सामने आए है।

यूपी में 24 घंटे में सामने आए 552 नए मामले

वही उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की संख्या में भारी उछाल के साथ बीते 24 घंटे में 552 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। आपको बता दें जनवरी 2021 के बाद उत्तर प्रदेश में इतने अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 1211 हो गई।

Related posts

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल हुई कोरोना पॉजिटिव, कहा- बेटी न्यासा को कर रही हैं MISS

Rahul

कॉफी विद करण पर अनुष्का शेट्टी के साथ अपने रिश्तो को लेकर प्रभास ने तोड़ी चुप्पी

Rani Naqvi

Photos Gallery : अयोध्या की रामलीला, रामलीला में कलाकारों ने बांधा समा, किया मंत्र मुग्ध

Samar Khan