featured Mobile राज्य

हिमाचल में ठंड ने तोड़े सभी रिकार्ड : कई शहरों में न्यूनतम पारा माइनस , चला बर्फीला तूफ़ान

snowfall11 हिमाचल में ठंड ने तोड़े सभी रिकार्ड : कई शहरों में न्यूनतम पारा माइनस , चला बर्फीला तूफ़ान

हिमाचल प्रदेश में सर्दी अब अपना प्रकोप दिखाने लगी है, शीतलहर से ठिठुरन बढ़ गई है। राज्य के आठ क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान माइनस में चला गया है।

यह भी पढ़े

रिसर्च: 70 गुना तेजी से फैल रहा नया वैरिएंट, सबसे पहले यहां करता है अटैक

 

लाहौल और स्पीति जिले के मुख्यालय केलांग में सबसे कम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

Atal Tunnel During Snow हिमाचल में ठंड ने तोड़े सभी रिकार्ड : कई शहरों में न्यूनतम पारा माइनस , चला बर्फीला तूफ़ान

वहीं गुरुवार शाम को अटल टलन के पास बर्फीला तूफान आया। मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए प्रदेश के कई जिलों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है।

snowfall 1 हिमाचल में ठंड ने तोड़े सभी रिकार्ड : कई शहरों में न्यूनतम पारा माइनस , चला बर्फीला तूफ़ान

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण हिमाचल में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शिमला समेत प्रदेश के आठ शहरों का न्यूनतम पारा माइनस में पहुंच गया है।

snow1 1 हिमाचल में ठंड ने तोड़े सभी रिकार्ड : कई शहरों में न्यूनतम पारा माइनस , चला बर्फीला तूफ़ान

बुधवार की रात इस सीजन की प्रदेश में सबसे ठंडी रात रही। वहीं कुछ इलाकों में सप्लाई लाइन में पीने का पानी भी जम गया।

snowfall5 1 हिमाचल में ठंड ने तोड़े सभी रिकार्ड : कई शहरों में न्यूनतम पारा माइनस , चला बर्फीला तूफ़ान

केलांग में शुक्रवार को तापमान शून्य से 8 डिग्री नीचे दर्ज किया गया है। रविवार को भी यहां 7.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इससे घाटी में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। इसका जनजीवन पर असर पड़ने से स्थानीय नागरिकों के साथ पर्यटक भी परेशान हो रहे हैं। वहीं राज्य के चंबा में भी 1 डिग्री, मनाली में 1 डिग्री, भुंतर में भी 1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

snowfall9 2 हिमाचल में ठंड ने तोड़े सभी रिकार्ड : कई शहरों में न्यूनतम पारा माइनस , चला बर्फीला तूफ़ान

जनजातीय जिला लाहौल स्पीति, चंबा, पांगी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है। चंबा के भरमौर इलाके, लाहौल स्पीति के ऊंचे पहाड़ों पर हल्का हिमपात हो रहा है। इस कारण घाटी में बर्फीली हवाओं का दौर शुरू हो चुका है। उधर, कुल्लू जिला के ऊंचाई वाले इलाकों में भी हल्की बर्फ गिरने से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है।

Snow Fall 01 हिमाचल में ठंड ने तोड़े सभी रिकार्ड : कई शहरों में न्यूनतम पारा माइनस , चला बर्फीला तूफ़ान

समूचे लाहौल स्पीति में शुक्रवार सुबह से ही खराब मौसम के कारण ठंडी बर्फीली हवाओं का दौर चल रहा है।

snowfall1 2 हिमाचल में ठंड ने तोड़े सभी रिकार्ड : कई शहरों में न्यूनतम पारा माइनस , चला बर्फीला तूफ़ान

कड़ाके की सर्दी में मुख्यालय केलांग, उपमंडल उदयपुर और काजा के लिए आवाजाही बहुत कम हो गई है। लोग घरों में ही रह कर खुद को ठंड से बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

 

Related posts

आंखों की रोशनी कम है तो अपनाए यह तरीके,नहीं लगाना पड़ेगा चश्मा !

pratiyush chaubey

यूपी ब्रेकिंग: अचानक डिप्टी सीएम केशव मौर्या के घर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ

Shailendra Singh

Corona Case In Rajasthan: राजस्थान में मिले 13 हजार से ज्यादा पॉजिटिव मरीज, 21 लोगों की मौत

Rahul